महाराष्ट्र में EC ने ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए
Advertisement
trendingNow1509193

महाराष्ट्र में EC ने ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए

राज्य में 2,24,162 पंजीकृत मतदाताओं को व्हीलचेयर और घर से परिवहन जैसी सुविधाएं दी जाएगी. 

राज्य में 37,324 दिव्यांग मतदाता दृष्टि बाधित हैं. (फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र के दो लाख से ज्यादा दिव्यांग मतदाता लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में विशेष सुविधा लेने के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 2,24,162 पंजीकृत मतदाताओं को व्हीलचेयर और घर से परिवहन जैसी सुविधाएं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का नारा है ‘सुलभ चुनाव’. 

अधिकारी ने बताया कि 37,324 दिव्यांग मतदाता दृष्टि बाधित हैं जबकि 18,022 मतदाता चलने में असमर्थ हैं. महाराष्ट्र में 11 अप्रैल से चार चरणों में मतदान होगा. दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए चुनाव आयोग ‘पीडब्ल्यूडी’ मोबाइल ऐप लेकर आया है.

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है जो मतदान केंद्र की जगह और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देगा. गौरतलब है कि दिव्यांग मतदाता इस ऐप के जरिए अपने घर से मतदान केंद्र तक नि:शुल्क परिवहन का फायदा उठा सकते हैं.

Trending news