‘बहुत निकले मेरे अरमान, लेकिन फिर भी कम निकले’: लाल कृष्ण आडवाणी पर विशेष
topStories1hindi509133

‘बहुत निकले मेरे अरमान, लेकिन फिर भी कम निकले’: लाल कृष्ण आडवाणी पर विशेष

आडवाणी अपने एक छोटे से रुख के कारण भारतीय राजनीति में अर्श से फर्श पर भी जाते दिखें.

‘बहुत निकले मेरे अरमान, लेकिन फिर भी कम निकले’: लाल कृष्ण आडवाणी पर विशेष

नई दिल्ली: भारतीय राजनीति में पिछले करीब छह दशक से अपने प्रबुद्ध व्यक्तित्व, प्रखर बयानों, सूझबूझ भरे संगठन कौशल पर चढ़कर चुनावी सियासत की हवाएं पलट देने वाले और लंबे समय तक देश के एक प्रमुख राजनीतिक दल के पर्याय रहे लालकृष्ण आडवाणी हमेशा अपने दूरंदेशी फ़ैसलों के लिए पहचाने जाते रहे हैं. लेकिन जब अपने बारे में महत्वपूर्ण फ़ैसला करने के मौक़े आए तो क्या वह दीवार पर लिखी इबारत को भी पढ़ने से चूक गए ? 


लाइव टीवी

Trending news