अमित शाह के बयान पर TMC ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में NRC को कभी अनुमति नहीं देंगे'
Advertisement
trendingNow1510866

अमित शाह के बयान पर TMC ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में NRC को कभी अनुमति नहीं देंगे'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अलीपुरद्वार में एक रैली में कहा था,‘हम एनआरसी बंगाल में भी लाएंगे और घुसपैठियों को खदेड़ देंगे .

अमित शाह के बयान पर TMC ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में NRC को कभी अनुमति नहीं देंगे'

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी व्यवस्था लागू किये जाने के बयान को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि ‘बंगाल में हम कभी नागरिक पंजी व्यवस्था लागू नहीं होने देंगे .’

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा,‘हम लोग बंगाल में किसी राष्ट्रीय नागरिक पंजी रजिस्टर व्यवस्था लागू करने की अनुमति कभी नहीं देंगे. वे (बीजेपी) लोगों को धार्मिक और सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहते हैं . हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे .’

अमित शाह ने कहा, 'हम एनआरसी बंगाल में लाएंगे' 
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अलीपुरद्वार में एक रैली में कहा था,‘हम एनआरसी बंगाल में भी लाएंगे और घुसपैठियों को खदेड़ देंगे . हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि हिंदू शरणार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो . वे लोग हमारे देश का हिस्सा हैं .’ चटर्जी की टिप्पणी शाह के इस बयान के बाद आई है .

राष्ट्रीय नागरिक पंजी एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें असम के वास्तविक भारतीय नागरिकों के नाम शामिल हैं . यह, हालांकि, पिछले साल जारी किए गए पूर्ण मसौदे के बाद बेहद विवादास्पद मुद्दा बन गया, जिसमें उन लोगों के नाम शामिल नहीं किये गए हैं जो कई दशकों से राज्य में रह रहे हैं .

टीएमसी ने कहा बीजेपी राज्य में एक भी सीट जीतकर दिखाए
चटर्जी ने शाह को चुनौती देते हुए कहा कि वह आम चुनाव में प्रदेश में एक भी सीट जीत कर दिखाए . उन्होंने कहा, 'हम बीजेपी को चुनौती देते हैं कि वह राज्य में एक सीट भी जीतकर दिखाये . मैं आप सबको आश्वस्त करा सकता हूं कि बीजेपी न तो प्रदेश में एक सीट जीतेगी और न ही केंद्र में सत्ता में वापस लौटेगी .... देश और बंगाल की जनता ने (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है .’

शाह अभी गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं. गुजरात में सभी 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है.

Trending news