TIME मैगजीन में PM मोदी के खिलाफ विवादित लेख, ध्रुवीकरण-विभाजनकारी एजेंडे को बताया जीत का कारण
Advertisement
trendingNow1530816

TIME मैगजीन में PM मोदी के खिलाफ विवादित लेख, ध्रुवीकरण-विभाजनकारी एजेंडे को बताया जीत का कारण

इससे पहले भी इस अमेरिकी पत्रिका ने अपनी कवर स्टोरी पर पीएम मोदी को ‘डिवाइडर इन चीफ’ कहा था. यह आलेख भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तान के दिवंगत नेता एवं कारोबारी सलमान तसीर के बेटे आतिश तसीर ने लिखा था.

टाइम मैग्‍जीन में विवादित लेख.

नई दिल्‍ली : अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित लेख लिखा गया है. इस बार लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर इस लेख में आपत्तिजनक टिप्‍पणी की गई है. इसमें ध्रुवीकरण और विभाजनकारी मुद्दों को पीएम मोदी की जीत की असल वजह बताया गया है.

fallback
टाइम मैगजीन में छपी विवादित तस्‍वीर. फोटो TWITTER

इसके साथ ही इसमें एक आपत्तिजनक तस्‍वीर भी प्रकाशित की गई है, जिसमें कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी को भारत के दो टुकड़े करते दिखाया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में बीजेपी ने अकेले ही 542 लोकसभा सीटों में से 303 पर विजय हासिल की है. 

fallback

टाइम मैगजीन के विवादित लेख में भोपाल से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतीं साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर का भी जिक्र है. लेख में साध्‍वी के गोडसे पर दिए बयान को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा गया है.

इससे पहले भी इस अमेरिकी पत्रिका ने अपनी कवर स्टोरी पर पीएम मोदी को ‘डिवाइडर इन चीफ’ कहा था.

fallback
इससे पहले भी पीएम मोदी पर छपा था विवादित लेख. फाइल फोटो

यह आलेख भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तान के दिवंगत नेता एवं कारोबारी सलमान तसीर के बेटे आतिश तसीर ने लिखा था.

Trending news