Advertisement
trendingNow1530516

आसनसोल से हारीं मुनमुन सेन तो मेयर दे रहे इस्‍तीफा, बोले थे- वह हारेंगी तो छोड़ दूंगा पद

आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने lok sabha elections 2019 के मतदान से पहले कहा था कि अगर मुनमुन सेन आसनसोल से हार जाएंगी तो वह अपने पद से इस्‍तीफा दे देंगे.

मुनमुन सेन आसनसोल से हारी. फाइल फोटो
मुनमुन सेन आसनसोल से हारी. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के नतीजे/रुझान 26 मई को आए. इसमें बीजेपी अकेले ही पूर्ण बहुमत से अधिक सीटें जीतती दिख रही हैं. सीटों का आंकड़ा 300 के पार है. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल की है. उन्‍होंने तृणमूल कांग्रेस की उम्‍मीदवार मुनमुन सेन (moon moon sen) को शिकस्‍त दी है. मुनमुन सेन की हार के बाद आसनसोल के मेयर अपने पद से इस्‍तीफा दे रहे हैं. दरअसल आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने lok sabha elections 2019 के मतदान से पहले कहा था कि अगर मुनमुन सेन आसनसोल से हार जाएंगी तो वह अपने पद से इस्‍तीफा दे देंगे.

 

Add Zee News as a Preferred Source

दरअसल लोकसभा चुनाव नतीजों 2019 (lok sabha election results 2019) की मतगणना के अब तक के रुझान/नतीजों के अनुसार पश्चिम बंगाल में भी मोदी लहर दिख रही है और भाजपा राज्य की 42 सीटों में से 18 पर आगे चल रही है जबकि तृणमूल कांग्रेस 22 सीटों पर आगे है. कांग्रेस दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार जिन 22 सीटों पर तृणमूल आगे चल रही है उनमें से 21 पर बीजेपी उसे कड़ी चुनौती दे रही है. 

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news