Advertisement

मुरादाबाद लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Moradabad Lok Sabha Chunav Result

मुरादाबाद को पीतल की नगरी कहा जाता है. कई लोग इस जिले का नाम मुगलकाल से जोड़ते हैं. कहा जाता है कि 1625 में इसका बदल नाम मुगल शासक शाहजहां के बेटे मुराद बक्श के नाम पर मुरादाबाद रखा गया था. यूपी में मुस्लिम राजनीति के पावर सेंटर में मुरादाबाद जिले का भी नाम आता है. वेस्ट यूपी की मुरादाबाद सीट काफी चर्चित मानी जाती है. यहां से क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, शायर इमरान प्रतापगढ़ी जैसे चर्चित नाम चुनाव लड़ चुके हैं. हिंदू- मुस्लिम मतदाताओं के उलझे समीकरण की वजह से सांप्रदायिक तनाव यहां के चुनावों में अक्सर हावी रहता है. इस सीट पर हिंदू मतदाता करीब 55 फीसदी हैं लेकिन संगठित वोटिंग की वजह से इस सीट पर अधिकतर बार मुस्लिम उम्मीदवार ही जीतता रहा है. यह सीट बसपा- सपा का गढ़ रही है.अगर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों की बात करें तो उस वक्त इस सीट पर रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या करीब 19 लाख 41 हजार थी. इनमें से मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 8 लाख 80 हजार थी. दूसरे शब्दों में कहें तो 55 पर्सेंट हिंदू और 45 पर्सेंट मुस्लिम वोटर थे. अगर हिंदू मतदाताओं में जातियों के आधार पर वर्गीकरण किया जाए तो सबसे ज्यादा करीब ढाई लाख यादव वोटर, डेढ़ लाख ठाकुर, डेढ लाख लाख सैनी, 2 लाख जाटव, 43 हजार बाल्मीकि, डेढ़ लाख बिश्नोई वोटर थे.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1RUCHI VIRASP637363
2KUNWAR SARVESH KUMARBJP531601
3MO IRFANBSP92313
4AJAY YADAVAHP4094
5MOHD JAMSHEDInd1719
6ONKAR SINGHBBSP1459
7SHAKIL AHMEDSP1356
8HAR KISHORE SINGHSUCI(C)940

विजेता उम्मीदवार 2019

Dr. S.T. HASANSP
कुल वोट पाए649416
विजेता पार्टी का वोट 50.65%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1KUNWAR SARVESH KUMARBJP551538
2IMRAN PRATAPGARHIINC59198
3NOTANOTA5757
4MOHD. ASLAM URF PASHAJaSD4594
5MUSARRAT HUSAININD2417
6PRINCE KUMAR SHARMAIND2273
7DILERAMBaHaP1886
8NADIR ALI MANSOORIPECP1051
9ROOPCHAND SINGHBhBSP948
10NARESH KUMAR SAINIIND912
11AKEELIND890
12Tej Singh SenyRSMD762
13BHISHM JIT SINGHFJP564

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़