Quiz: किस देश में समोसे पर बैन है और क्यों?
Advertisement
trendingNow11923702

Quiz: किस देश में समोसे पर बैन है और क्यों?

Top Gk Questions: जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. 

Quiz: किस देश में समोसे पर बैन है और क्यों?

Gk Questions and Answer: सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.

सवाल 1 - इंसान की एक आंख का वजन कितना होता है?
जवाब 1 - इंसान की एक आंख का वजन 8 ग्राम होता है.

सवाल 2 - गिर राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है ?
जवाब 2 - गिर राष्ट्रीय पार्क गुजरात में है.

सवाल 3 - आखिर भारत के किस रेलवे स्टेशन पर दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है?
जवाब 3 - दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कर्नाटक के श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी स्टेशन पर है.

सवाल 4 - दुनिया का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब 4 - लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन, इंग्लैंड- इस स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 में हुई. बता दें कि इस स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना स्टेशन माना जाता है.

सवाल 5 - भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 5 - भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.

सवाल 6 - किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 6 - सेब के बीज में जहर पाया जाता है.

सवाल 7 - भारत के तिरंगे झंडे में चरखे की जगह “चक्र” कब अस्तित्व में आया था?
जवाब 7 - भारत के तिरंगे झंडे में चरखे की जगह “चक्र” 1947 में अस्तित्व में आया था.

सवाल 8 - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 8 - समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.

सवाल 9 - कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब 9 - कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.

Trending news