LSG vs MI: केएल राहुल ने तोड़ दिया शिखर धवन का बड़ा IPL रिकॉर्ड, विराट कोहली अगला टारगेट
Advertisement
trendingNow12252558

LSG vs MI: केएल राहुल ने तोड़ दिया शिखर धवन का बड़ा IPL रिकॉर्ड, विराट कोहली अगला टारगेट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुआ अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने मौजूद आईपीएल सीजन में 500 रन भी पूरे कर लिए. राहुल ने इस मैच में शिखर धवन का एक बड़ा IPL रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

LSG vs MI: केएल राहुल ने तोड़ दिया शिखर धवन का बड़ा IPL रिकॉर्ड, विराट कोहली अगला टारगेट

KL Rahul Broke Shikhar Dhawan Record: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 67वां मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों का यह आखिरी लीग मैच था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन और केएल राहुल के अर्धशतकों के दम पर 214 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. पूरन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 29 गेंदों में 250 से ऊपर की घातक स्ट्राइक रेट से 75 रन ठोके. वहीं, राहुल के बल्ले से भी फिफ्टी निकली. उन्होंने 55 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

राहुल ने पूरे किए 500 रन

मुंबई के खिलाफ 55 रन की पारी के दौरान केएल राहुल ने आईपीएल 2024 में 500 रन भी पूरे किए. केएल राहुल ने इस मैच को मिलाकर सीजन में कुल 520 रन बनाए हैं. इसके साथ ही राहुल ने शिखर धवन का बड़ा IPL रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. दरअसल, केएल राहुल एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500+ रन बनाने के मामले में शिखर धवन से आगे निकल गए हैं. इस मामले में विराट कोहली भारतीयों की लिस्ट में टॉप पर हैं.

धवन छूटे पीछे, कोहली हैं नंबर-1

केएल राहुल ने छठी बार एक आईपीएल सीजन में 500 या इससे ज्यादा रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 5 बार यह कमाल किया था. बता दें कि धवन भी मौजूदा आईपीएल सीजन का हिस्सा थे. वह पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे थे, लेकिन चोटिल होने के चलते धवन पहले कुछ मैचों से बाहर हुए और फिर बचे हुए टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. भारतीयों में विराट कोहली टॉप पर हैं, उन्होंने 7 बार 500+ रन बनाए हैं. वहीं, ओवरऑल भी वह डेविड वॉर्नर के साथ टॉप पर हैं. वॉर्नर भी 7 बार यह कमाल कर चुके हैं.

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500+ रन

7 - डेविड वॉर्नर
7 - विराट कोहली
6 - केएल राहुल
5 - शिखर धवन

मुंबई के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं

केएल राहुल का बल्ला आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमकर बोला है. उन्होंने 18 पारियों में 950 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका औसत लगभग 80 का रहा है. मुंबई के खिलाफ वह 3 शतक भी जमा चुके हैं और 50 अर्धशतक भी उनके बल्ले से देखने को मिले हैं. वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में उनके पिछले चार स्कोर देखें तो 94, 100*, 103* और 55 (आज) हैं.

Trending news