अमेरिकी ओपन: दूसरे दौर में पहुंचीं ली ना, वीनस
Advertisement
trendingNow161812

अमेरिकी ओपन: दूसरे दौर में पहुंचीं ली ना, वीनस

चीन की महिला टेनिस स्टार ली ना और अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स 2013 अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।

न्यूयार्क : चीन की महिला टेनिस स्टार ली ना और अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स 2013 अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।
ली ना ने पहले दौर में सोमवार को बेलारूस की ओल्गा गोवोरत्सोवा को 6-2, 6-2 से हराया जबकि वीनस ने पहले दौर में टूर्नामेंट की 12वीं वरीय खिलाड़ी किस्र्टीन फ्लिपकेंस को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी। ली ना ने ओल्गा को हराने में सिर्फ 64 मिनट समय लिया। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच तीन बार मैच हुआ था और तीनों ही बार ली ना विजयी रही थीं।
अगले दौर में ली ना का सामना पेट्रा चेत्कोवस्का और सोफिया एर्विडसन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। दूसरी ओर, वीनस अगले दौर में चीन की दिग्गज खिलाड़ी झेंग जेई से भिड़ेंगी। जेई ने पहले दौर में नीदरलैंड्स की किकी बेर्टेस को 6-1, 6-3 से हराया। (एजेंसी)

Trending news