IPL मैचों पर रोक की अर्जी मंजूर, सुनवाई आज
Advertisement
trendingNow153269

IPL मैचों पर रोक की अर्जी मंजूर, सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते आईपीएल के बाकी मैचों पर रोक लगाने संबंधी जनहित याचिका पर तुरंत सुनवाई को मंजूरी दे दी ।

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते आईपीएल के बाकी मैचों पर रोक लगाने संबंधी जनहित याचिका पर तुरंत सुनवाई को मंजूरी दे दी ।
न्यायमूर्ति बी एस चौहान और दीपक मिश्रा मामले की सुनवाई मंगलवार को दोपहर दो बजे करेंगे । जनहित याचिका में फिक्सिंग और आईपीएल में अन्य अनियमितताओं की जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी ) का गठन करने की भी मांग की गई है ।
लखनउ के सुदर्श अवस्थी ने यह याचिका दायर की है जिसमें केंद्र के साथ आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई को पक्षकार बनाया गया है ।
याचिका में कहा गया कि खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर आईपीएल में कई अनियमिततायें हैं । आईपीएल में काला धन और असामाजिक तत्वों का धन लगा है जिसकी जांच की जानी चाहिये । उन्होंने जांच पूरी होने तक आईपीएल के बाकी सभी मैचों पर रोक लगाने की मांग की है । (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news