Trending Photos
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते आईपीएल के बाकी मैचों पर रोक लगाने संबंधी जनहित याचिका पर तुरंत सुनवाई को मंजूरी दे दी ।
न्यायमूर्ति बी एस चौहान और दीपक मिश्रा मामले की सुनवाई मंगलवार को दोपहर दो बजे करेंगे । जनहित याचिका में फिक्सिंग और आईपीएल में अन्य अनियमितताओं की जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी ) का गठन करने की भी मांग की गई है ।
लखनउ के सुदर्श अवस्थी ने यह याचिका दायर की है जिसमें केंद्र के साथ आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई को पक्षकार बनाया गया है ।
याचिका में कहा गया कि खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर आईपीएल में कई अनियमिततायें हैं । आईपीएल में काला धन और असामाजिक तत्वों का धन लगा है जिसकी जांच की जानी चाहिये । उन्होंने जांच पूरी होने तक आईपीएल के बाकी सभी मैचों पर रोक लगाने की मांग की है । (एजेंसी)