Trending Photos
विशेष विमान से : प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर भ्रम की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी पार्टी के ‘सर्वसम्मत नेता’ है और सरकार में नेतृत्व की भूमिका पर उन्हें खुद निर्णय करना है।
यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस में राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर भ्रम क्यों है, खुर्शीद ने कहा, ‘‘ कोई भ्रम नहीं है। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि लोग अपनी सोच के अनुरूप ही अपनी बात करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में हमने राहुल गांधी को सर्वसम्मति से अपना नेता स्वीकार कर लिया है। यह कब होगा, यह उनकी इच्छा है, हम उनके निर्णय, संकेत, सुझाव या निर्देश का इंतजार करेंगे।’’
प्रधानमंत्री के साथ विशेष विमान से इंडोनेशिया से लौटते हुए विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘जहां तक उनके नेतृत्व का सवाल है, यह स्पष्ट कर दिया गया है और इसमें भ्रम की कोई गुंजाइश नहीं है। हमने किसी को सर्वसम्मति से अपना नेता स्वीकार कर लिया है तब हमें उनके निर्देश के अनुरूप आगे बढ़ना चाहिए।’’
युवाओं की सरकार संबंधी राहुल की हाल की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘यह बात आप राहुल गांधी से ही पूछें। जब भी वह कोई बात कहते हैं, काफी सावधानी से सोचने के बाद कहते हैं।’’
खुर्शीद ने यह भी कहा कि कई और चीजें जैसे उनकी मां और प्रधानमंत्री उनके गुरू है, इसके बारे में भी आपको उनसे ही पूछना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप इस पर और ब्यौरा तथा स्पष्टीकरण चाहते हैं तब आप उनसे यहीं एक दिन मिलेंगे और तब सीधे उनसे पूछ सकेंगे।’’
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘पार्टी को इस बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह ज्ञात है कि क्या करना है। इस बारे में मीडिया ही सवाल करती रहती है।’’ नरेन्द्र मोदी के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री स्वयं को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं।
उन्होंने जोर दिया, ‘‘हमें पूरा समय मोदी से निपटने की रणनीति तैयार करने में नहीं लगाना चाहिए बल्कि मैं भाजपा के लिए इसे छोड़ दूंगा।’’ खुर्शीद ने कहा कि जहां तक वास्तिवक स्थिति का संबंध है, काफी संख्या में ऐसे लोग है, न केवल राजनीति और कांग्रेस पार्टी में, ‘‘जिन्होंने स्पष्ट किया है कि गुजरात के लोगों की वास्तविकता क्या है, चाहे सवाल कुपोषण या शिक्षा के आंकड़ों का क्यों न हो।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तरप्रदेश में सपा या बसपा बेहतर चुनाव पूर्व सहयोगी होगी, खुर्शीद ने कहा कि इस बारे में न तो कोई औपचारिक चर्चा हुई है और न हीं इस बारे में कोई निर्णय लिया गया है।
खुर्शीद ने कहा, ‘‘ ए के एंटनी को चुनाव पूर्व गठनबंधन के विषय को देखने का दायित्व सौंपा गया है और इस पर आगे चर्चा होगी। इस मुद्दे पर हमारे नेता जो तय करते हैं, हम वैसा ही करेंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार सत्ता में वापस लौटेगी, उन्होंने कहा कि संप्रग 3 बनेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम वापस लौटेंगे और हम सरकार बनायेंगे और हम इसी तरह से संवाददाता सम्मेलन बुलायेंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि सत्ता में आने पर नयी सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, मंत्री ने इसका सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा, ‘‘ इसका नेतृत्व संप्रग 3 के प्रधानमंत्री करेंगे।’’ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने भी विश्वास व्यक्त किया कि अगले आम चुनाव के बाद संप्रग सरकार सत्ता में वापसी करेगी।
युवाओं की सरकार संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से युवाओं को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब सलमान और मैं आए थे, तब हम युवा नेता थे, वर्तमान सरकार में भी काफी युवा चेहरे हैं।’’ मंत्री ने कहा कि राहुल निर्विवाद नेता हैं और उन्होंने पार्टी के कामकाज में नयी सोच लाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर फैसला उपयुक्त समय पर किया जायेगा। (एजेंसी)