SC, चुनाव आयोग पर हमले से खुर्शीद का इनकार
Advertisement
trendingNow180581

SC, चुनाव आयोग पर हमले से खुर्शीद का इनकार

लंदन में उच्चतम न्यायालय और चुनाव आयोग पर अपनी टिप्पणियों को लेकर हमले का सामना कर रहे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि ‘देश में पहले से ही खराब और आवेशित माहौल’ को और बढ़ाने के लिए जिस अनुचित तरीके से उनकी टिप्पणियों की रिपोर्टिंग की गई है उससे वह दुखी हैं।

नई दिल्ली : लंदन में उच्चतम न्यायालय और चुनाव आयोग पर अपनी टिप्पणियों को लेकर हमले का सामना कर रहे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि ‘देश में पहले से ही खराब और आवेशित माहौल’ को और बढ़ाने के लिए जिस अनुचित तरीके से उनकी टिप्पणियों की रिपोर्टिंग की गई है उससे वह दुखी हैं।
उन्होंने देश की किसी संस्था का मजाक उड़ाने से भी इनकार किया।
खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने ‘भारतीय लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां’ के अहम विषय पर लंदन में एसओएएस में तकरीबन 45 मिनट सार्वजनिक आख्यान दिया और करीब 15 मिनट सवालों का जवाब दिया। उनके श्रोता मुख्यत: अकादमिक थे।
विदेश मंत्री ने कहा, ‘जहां तक उच्चतम न्यायालय और चुनाव आयोग है मैंने साफ तौर पर हमारी चुनाव प्रणाली और शासन में उल्लेखनीय सुधार में उनके योगदान की, खास कर चुनावी प्रक्रिया की निष्ठा की बात कही।
उन्होंने कहा, ‘मैंने माना कि जहां संसद और कार्यपालिका नतीजे प्रदान करने में अक्षम हुए, अदालतों को वहां जाना पड़ा है और इसकी व्याख्या के लिए मैंने फैसलों का जिक्र किया है। बहरहाल, यह न्यायशास्त्र में गंभीर बहस का क्षेत्र है।’ (एजेंसी)

Trending news