Trending Photos
नई दिल्ली : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने पश्चिम बंगाल के दो अस्पतालों में बीते कुछ दिनों के दौरान हुई कई बच्चों की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से आधिकारिक ब्यौरा उपलब्ध कराने की मांग की है।
एनसीपीसीआर के सदस्य सचिव लव वर्मा ने बताया, दो अस्पतालों में कुछ दिनों के भीतर इतने बच्चों की मौत चिंताजनक बात है। हम चाहते हैं कि राज्य सरकार इस बारे में हमें जल्द से जल्द आधिकारिक ब्यौरा उपलब्ध कराए। पश्चिम बंगाल के दो अस्पतालों कोलकाता के बी. सी. रॉय मेमोरियल अस्पताल और वर्धमान मेडिकल कॉलेज में पिछले कुछ दिनों के भीतर 30 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।
एनसीपीसीआर ने शुक्रवार को ही राज्य सरकार को एक पत्र भेजकर इस बारे में जानकारी मांगी थी। मरने वाले बच्चों का आंकड़ा निरंतर बढ़ता देखकर एनसीपीसीआर ने सीधे तौर पर राज्य के आला अधिकारियों से बात करने और जानकारी हासिल करने का फैसला किया है।
वर्मा ने कहा, हमारे पास मीडिया के जरिए खबरें आ रही हैं। खबरों के मुताबिक बीते कुछ दिनों के भीतर 30 से अधिक बच्चों की मौत हो गई है। अब हम राज्य सरकार के आला अधिकारियों के सीधे संपर्क में रहेंगे ताकि आगे की स्थिति पर भी नजर रखी जा सके। आधिकारिक जानकारी हासिल करने के लिए मैं खुद पश्चिम बंगाल के सचिव से फोन पर बात करूंगा। (एजेंसी)