Home Buy: घर खरीदना है तो जल्दी कर लें तैयारी, बढ़ने वाले हैं दाम, ये है बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow11630172

Home Buy: घर खरीदना है तो जल्दी कर लें तैयारी, बढ़ने वाले हैं दाम, ये है बड़ी वजह

New House Price: वहीं अगर अब आपको घर खरीदना है तो एक बात का जरूर ध्यान रखें. दरअसल, पिछले काफी वक्त से घरों के दाम गिरे हुए थे लेकिन अब घरों के दाम में इजाफा होने की बात कही जा रही है. चालू वित्त वर्ष में घरों की कीमतें 8-10 प्रतिशत तक बढ़ी हैं और 2023-24 के दौरान इनमें और पांच प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.

Home Buy: घर खरीदना है तो जल्दी कर लें तैयारी, बढ़ने वाले हैं दाम, ये है बड़ी वजह

Home Price: घर खरीदने की चाह हर किसी की होती है. हर कोई चाहता है कि उसके पास अपना घर हो. वहीं अगर अब आपको घर खरीदना है तो एक बात का जरूर ध्यान रखें. दरअसल, पिछले काफी वक्त से घरों के दाम गिरे हुए थे लेकिन अब घरों के दाम में इजाफा होने की बात कही जा रही है. चालू वित्त वर्ष में घरों की कीमतें 8-10 प्रतिशत तक बढ़ी हैं और 2023-24 के दौरान इनमें और पांच प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.

घरों के दाम
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने यह अनुमान लगाया है. रेटिंग एजेंसी ने 2023-24 के लिए आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र के परिदृश्य को संशोधित करते हुए ‘सुधार’ से बदलकर ‘तटस्थ’ कर दिया. उसने एक बयान में कहा, ‘‘ऊंची निर्माण लागत, बढ़ती आवास ऋण दरें और घरेलू तथा वैश्विक स्तर पर मंदी के बावजूद आवासीय रियल एस्टेट बाजार में 2022-23 में तेजी बरकरार रही है (रियल एस्टेट के शीर्ष आठ क्षेत्रों के लिए सालाना आधार पर बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि).’’

घरों की मांग
इसमें कहा गया कि मंदी और मुद्रास्फीति संबंधी दबावों से निकट भविष्य में मांग कुछ हद तक प्रभावित हो सकती है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि बाजार दबाव को झेल लेगा. एजेंसी ने कहा कि मांग में वृद्धि भी हो सकती है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा, ‘‘2022-23 में सालाना आधार पर संपत्ति के दामों में 8-10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, 2023-24 में इसमें और पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.’’

आवास बिक्री
वहीं इसमें कहा गया है कि 2021-22 में आवास बिक्री के पीछे मुख्य वजह इनके कम दाम रहे हैं. हालांकि, मुद्रास्फीति बढ़ने और रेपो दरों में वृद्धि से किफायती श्रेणी के घरों में मांग 2022-23 में कुछ प्रभावित हुई.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news