Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट आने के बाद मंगलवार को तेजी की संभावना जताई जा रही है. ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से आज बाजार के ऊपर खुलने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले अमेरिकन बाजार फ्लैट रहा. डाओ जोंस में 3 अंकों की गिरावट रही. यूरोपियन बाजार में मामूली तेजी दर्ज की गई. जापान के निक्केई में 1.15 प्रतिशत की मजबूती है.
इससे पहले सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स में 168 अंक से ज्यादा की गिरावट देखी गई और यह 60,092.97 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.75 अंक की गिरावट के साथ 17,894.85 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा 2.26 प्रतिशत नीचे आया. आइए जानते हैं मंगलवार के लिए एक्सपर्ट की राय-
एंजल वन के टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोंसले ने केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction) और विप्रो को बॉय रेटिंग दी है. केएनआर कंस्ट्रक्शन के लिए 262 रुपये का स्टॉप लॉस और 280 रुपये का टारगेट सेट कर सकते हैं. इसी तरह विप्रो के लिए 389 का स्टॉप लॉस और 414 रुपये का टारगेट सेट कर सकते हैं.
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने भी विप्रो और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है. उनके अनुसार WIPRO के लिए 382 रुपये का स्टॉप लॉस और 425 रुपये का टारगेट रख सकते हैं. इसी तरह SAIL के शेयर के लिए 82 रुपये का स्टॉप लॉस और 99 रुपये का टारगेट सेट कर सकते हैं.
च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने बताया कि पावर ग्रिड और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. पावर ग्रिड के लिए 212 रुपये का स्टॉप लॉस और 220 से 225 रुपये का टारगेट रखा जा सकता है. इसी तरह हीरो मोटोकॉर्प के लिए 2,680 रुपये का स्टॉप लॉस और 2,850 से 2,900 रुपये का टारगेट रखा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़