Face Wash Mistakes: चेहरा धोते हुए अधिकतर लोग ये गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके चेहरे को बदसूरत बना देती हैं और मुंहासे आदि का कारण बनती हैं.
Trending Photos
चेहरे को खूबसूरत रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चेहरे को साफ करना है. फेसवॉश स्किन केयर रुटीन का सबसे अहम हिस्सा है. ये आपके चेहरे से गंदगी, धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कण, सीबम आदि को दूर करता है. लेकिन चेहरे को साफ करने से जितने फायदे मिलते हैं, उतने ही नुकसान चेहरे को गलत तरीके से साफ करने पर मिलते हैं. फेसवॉश के दौरान ये 5 गलतियां करने से चेहरा बदसूरत बन सकता है.
ये भी पढ़ें: Face wipes benefits: सर्दियों में भी जरूरी होते हैं फेस वाइप्स, मिलेंगे कई फायदे, बस ये गलती ना करना
Face Wash Mistakes: फेसवॉश के दौरान ये 5 गलतियां करने से चेहरा बन जाता है बदसूरत
डर्मेटोलॉजिस्ट गीतिका मित्तल ने ऐसी 5 गलतियों के बारे में बताया है, जो हम चेहरा धोते समय करते हैं. लेकिन हमें उसके बारे में पता नहीं होता है. ये गलतियां चेहरे की त्वचा ड्राई होने, मुंहासे, रैशेज आदि का कारण बन सकती हैं. आइए फेसवॉश के दौरान की जाने वाली पांच गलतियों के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Hair Care: मजबूत और लंबा बनाने के लिए बालों में ये तेल लगाती हैं Madhuri Dixit, 4 चीजों की मदद से बनाती हैं खुद
चेहरा धोने के लिए कैसा पानी इस्तेमाल करें?
अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि वह फेसवॉश करने के लिए कैसे पानी का इस्तेमाल करें. आपको बता दें कि चेहरा धोने के लिए ठंडा या गर्म दोनों तरह के पानी का इस्तेमाल ही नहीं करना चाहिए. बल्कि आपको फेसवॉश के लिए हमेशा हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे चेहरे के रोमछिद्रों की अच्छी तरह सफाई हो जाती है और स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचता.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.