मुंबई: शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए महा विकास अघाड़ी नाम से गठबंधन का ऐलान किया है. तीनों दलों के संयुक्त विधायक दल का नेता उद्धव ठाकरे को चुन लिया गया है. इससे थोड़ी ही देर पहले देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके अपना इस्तीफा सौंप दिया. उसके पहले फडणवीस के साथ शपथ लिए हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस्तीफा सौंप दिया था. अब जानिए महाराष्ट्र में आगे क्या होने वाला है.
उद्धव ठाकरे बनेंगे मुख्यमंत्री
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के पहले ठाकरे परिवार से आने वाले मुख्यमंत्री बन जाएंगे. उन्हें तीनों पार्टियों के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. उद्धव के नाम का प्रस्ताव शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने किया. जिसका समर्थन तीनों ही दलों के विधायकों ने किया.
The resolution has been passed by all MLAs. https://t.co/r3UzDbtFft
— ANI (@ANI) November 26, 2019
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे की योजना 1 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की है. वह मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण करना चाहते हैं. इसके लिए वहां तैयारियां की जा रही हैं. उधर मुख्यमंत्री फडणवीस के इस्तीफे के तुरंत बाद ही शिवसेना नेता संजय राउत ने ऐलान कर दिया था कि उद्धव ठाकरे पूरे 5 साल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
Sanjay Raut, Shiv Sena: Ajit dada has resigned and he is with us. Uddhav Thackeray will be the Chief Minister of #Maharashtra for 5 years. pic.twitter.com/7Qyz169Ivh
— ANI (@ANI) November 26, 2019
राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे
उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. ऐसी खबरें आ रही है कि दावा पेश करने में तीनो पार्टियां अब और देरी नहीं करना चाहती हैं. वह जल्द से जल्दी महाराष्ट्र में सरकार का गठन करवा देने के मूड में आ गई हैं. क्योंकि पहले विचार विमर्श और साझा न्यूनतम कार्यक्रम के नाम पर जो 10 दिन की देर हुई. उसका खमियाजा तीनो ही दल भुगत चुके है. जिसके बाद वह और देर नहीं करना चाहती. इसके पहले तीनो दल होटल में अपने विधायकों का शपथ ग्रहण करवा चुके हैं
Jayant Patil, NCP: We all want Uddhav Balasaheb Thackeray to lead our alliance as the Chief Minister. #Maharashtra pic.twitter.com/cmAbL70qPl
— ANI (@ANI) November 26, 2019
कैसी होगी नई सरकार की सूरत
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में जो शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार गठित की जाएगी. उसमें पहले से तय फॉर्मूले के मुताबिक उप मुख्यमंत्री के दो पद रखे जा सकते हैं. उप मुख्यमंत्री का पहला पद एनसीपी के खाते में जाएगा जिसे एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल संभालेंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री का दूसरा पद कांग्रेस के पास जाएगा, जिसके कोटे से बाला साहब थोराट उप-मुख्यमंत्री बनेंगे.
अजित पवार का यू टर्न, देखिए पूरी खबर देखिए यहां
सोनिया गांधी ने दे दी है सहमति
ऐसी खबरें मिल रही हैं कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को सहमति दे दी है. अब इसे एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स में रिलीज कर दिया जाएगा. साझा न्यूनतम कार्यक्रम कैसे लागू किया जाएगा इसपर तीनो ही पार्टियां मिल बैठकर विचार करेंगी.
Sources: Congress President Sonia Gandhi has given her consent to the Common Minimum Program(CMP) of the three parties(Shiv Sena-NCP-Congress), CMP to be released after the joint meeting today.Modalities have been finalized between the alliance parties pic.twitter.com/F3UeqHrBY1
— ANI (@ANI) November 26, 2019
अजित पवार की चिट्ठी से रातों रात बदल गया सियासी खेल, पूरी खबर यहां पढ़ें