कश्मीर से आतंक का THE END, "मारा गया हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू?"

हिन्दु्स्तान में आतंक की आग भड़काने वालों को भारतीय सुरक्षाबलों ने बहुत बड़ा झटका दिया है. पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को जहन्नुम भेजे जाने की जानकारी है. खास बात तो ये है कि मारा गया ये आतंकवादी हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 6, 2020, 06:27 PM IST
    • घाटी से मिट गया आतंकवाद का नामो निशां
    • मारा गया रियाज नाइकू
    • रियाज नायकू पर 12 लाख रुपये का इनाम
    • हिज्बुल आतंकी तनवीर अहमद मलिक गिरफ्तार
कश्मीर से आतंक का THE END, "मारा गया हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू?"

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जहां एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया, फिलहाल बेगपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.  ये मारा गया आतंकी हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू है.

Social मीडिया पर वायरल हो रही है जानकारी

उपर दी गई तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं कि कैसे रियाज नायकू की मौत के खात्मे की बात सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि हिज्बुल का कमांडर रियाज नायकू को जहन्नुम भेज दिया गया है. हालांकि शुरुआत में सीआरपीएफ ने जो आधिकारिक बयान जारी किया था उसमें आतंकी की पहचान नहीं बताई गई थी. लेकिन बाद में यह स्पष्ट हो गया कि वह रियाज नाइकू ही है. 

आपको बता दें, पुलवामा के शरशाली इलाके में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ चली जिसमें एक आतंकी मारा गया है, ऐसी जानकारी CRPF ने दी है. इसके अलावा बेगपोरा इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन काफी देर तक चलता रहा.

निश्चित तौर पर हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू की मौत कश्मीर से आतंकियों के सफाई के क्रम में सबसे बड़ी जीत है. क्योंकि रियाज नायकू का खात्मा कश्मीर को आतंक मुक्त बनाने की ओर बहुत ही बड़ा कदम होगा.

रियाज नायकू पर 12 लाख रुपये का इनाम

रियाज नायकू के खात्मे को हम यूं ही बड़ी सफलता नहीं बता रहे हैं, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि वो कोई मामूली आतंकी नहीं है/था. सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू बहुत माहिर था. यही वजह है कि उस पर 12 लाख रुपये का इनाम है/था.

सुरक्षा बलों ने रियाज को आतंकियों की सबसे खतरनाक सूची में शामिल कर A++ कैटगरी में रखा हुआ है/था. पूरी घाटी में हिज्बुल का कमांडर कहा जाने वाला रियाज के खात्मे से घाटी में आतंकवाद की कमर टूटनी निश्चित है. उसे सुरक्षा एजेंसियों ने कई बार मौत के घाट उतारने के लिए घेरा, लेकिन हर बार वो फरार हो जाता है. रियाज नायकू ने कई बार वीडियो जारी कर भी संदेश दे चुका है.

हिज्बुल आतंकी तनवीर अहमद मलिक गिरफ्तार

पुलवामा और बेगपोरा इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी तनवीर अहमद मलिक गिरफ्तार किया गया. आतंकी तनवीर के पास से एक चाइनीज पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: कोरोना की दवा पर WHO का दावा: क्लिनिकल ट्रायल में संजीवनी साबित हो रही ये दवा

पुलवामा में एक ज्वाइंट टीम ऑपरेशन में एक युवक AK-56 के साथ गिरफ्तार हुआ है. घटना पुलवामा के त्राल क्षेत्र की है. शख्स के पास से अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. ये शख्स जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: भारत में सामुदायिक संक्रमण की 'NO ENTRY'! जानिए, ताजा UPDATE

इसे भी पढ़ें: शराब की तलब पियक्कड़ों से जो ना करवा दे, जानिए देश के हालात

ट्रेंडिंग न्यूज़