नई दिल्ली: दुबई से केरल में कोझिकोड़ आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (IX-1344) रनवे पर फिसल गया, इस विमान हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जिसमें पायलट भी है. विमान में कुल 191 लोग सवार थे.
खाई में गिरा विमान और दो टुकड़े हो गए
आपको बता दें, पूरे राज्य में भीषण बारिश हो रही है. गुरुवार से ही यहां लगातार बारिश हो रही थी, इसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई थी. विमान रनवे पर ढंग से लैंड नहीं होने की जगह फिसल कर खाई में गिर गया. इस एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के दो टुकड़े हो गए हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी है. केरल पुलिस ने 35 लोगों के घायल होने की बात की है. दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया की फ्लाइट (IX-1344) आज लगभग 7:45 PM करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान स्किड हो गई.
पीएम मोदी ने CM पिनरई विजयन से की बात
केरल विमान हादसे के बाद पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से फोन पर बात की है. मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि कोझिकोड और मलप्पुरम के जिलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ आईजी अशोक यादव भी हैं. वहां तेजी से राहत अभियान चलाया जा रहा है.
PM Narendra Modi spoke to Kerala CM Pinarayi Vijayan on phone about Karipur plane crash. CM informed PM that a team of officials including Kozhikode & Malappuram District Collectors & IG Ashok Yadav have arrived at the airport & participating in the rescue operation: Kerala CMO pic.twitter.com/hAMuR0R9Rz
— ANI (@ANI) August 7, 2020
इस हेल्पलाइन नंबर पर लें जानकारी
एयर इंडिया ने इस दुर्घटना के हताहतों या मृतकों के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसपर किसी तरह की सूचना प्राप्त की जा सकती है. ये नंबर इस प्रकार हैं- 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575
केरल में इतनी बड़ी विमान दुर्घटना होने के बाद मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने तुरंत संज्ञान लिया है. उन्होंने जानकारी दी है कि पुलिस और आपातकालीन व्यवस्था को सक्रिय कर दिया गया है. डॉक्टरों की टीम भी तैयार कर दी गई है.
Have instructed Police and Fire Force to take urgent action in the wake of the plane crash at the Kozhikode International airport (CCJ) in Karipur. Have also directed the officials to make necessary arrangements for rescue and medical support: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/dUYZbyOVx8
— ANI (@ANI) August 7, 2020
अभी तक मिली खबर के मुताबिक दुबई के कोझिकोड आ रहा ये विमान लैंडिंग करते समय रनवे से फिसलकर खाई में गिर गया. इस हादसे में विमान को दो टुकड़े हो गए हैं. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने बताया कि लैंडिंग के समय विजिबिलिटी 2000 मीटर थी.
केन्द्र सरकार ने भी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बलों को दुर्घटनास्थल पर रवाना कर दिया है. चश्मदीदों ने इस बात की जानकारी दी है कि विमान गिरने के बाद यानी हादसे के बाद, किसी तरह का धमाका या आग नहीं देखी गई. इस विमान में 174 यात्री, 10 नवजात, 2 पायलट और 5 केबिन क्रू सवार थे.
हादसे के बाद का EXCLUSIVE VIDEO देखिए-
केरल में एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. दुबई से कोझिकोड़ जा रहा विमान केरल के कोझीकोड़ में रनवे पर फिसला. इस विमान में कुल 191 लोग सवार थे#AirIndiaExpress #Calicut #Dubai pic.twitter.com/WMIoapVgcA
— आयुष पत्रकार (@ayush_sinha7) August 7, 2020
नीचे देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन का ताजा वीडियो-
#WATCH Kerala: Dubai-Kozhikode Air India flight (IX-1344) with 190 people onboard skidded during landing at Karipur Airport today. (Video source: Karipur Airport official) pic.twitter.com/aX90CYve90
— ANI (@ANI) August 7, 2020
नीचे देखिए विमान दुर्घटना की दिल दहला देने वाली तस्वीर-
आपको बता दें, मौसम विभाग ने पटनमटीटा, अल्लेप्पी, कोटयम, एरनाकुलम, मल्लापुरम , कोजीकोड (कलीकट) कडणुर और कासारगोड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती हुए मुलायम सिंह यादव
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के बहाने दंगा फैलाने की साजिश, 'दंगाई' यूपी से गिरफ्तार