कॉलोनी कितनी भी बड़ी क्यों ना रात को अब नहीं पड़ने वाली चौकीदार की जरूरत, आ गया Robert watchman
topStories1hindi508553

कॉलोनी कितनी भी बड़ी क्यों ना रात को अब नहीं पड़ने वाली चौकीदार की जरूरत, आ गया Robert watchman

बीजिंग एयरोस्पेस ऑटोमैटिक कंट्रोल इंस्टीट्यूट (बीएएसीआई) के परियोजना निदेशक लियु गांगजुन ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को गुरुवार को बताया कि रोबोट मेईबाओ ना केवल गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखता है. 

कॉलोनी कितनी भी बड़ी क्यों ना रात को अब नहीं पड़ने वाली चौकीदार की जरूरत, आ गया Robert watchman

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग में एक आवासीय समुदाय ने अपनी तरह का पहला ‘‘रोबोट चौकीदार’’ तैनात किया है जो लोगों के चेहरे की तस्वीरों को कैद कर सकता है और उनसे बातचीत कर सकता है. इस रोबोट से अब रात में किसी व्यक्ति को चौकीदारी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.


लाइव टीवी

Trending news