मीटिंग में बिना कपड़ों के मालिश करवा रहे AirAsia के सीईओ, तस्वीर देख भड़क उठे लोग
Advertisement
trendingNow11919796

मीटिंग में बिना कपड़ों के मालिश करवा रहे AirAsia के सीईओ, तस्वीर देख भड़क उठे लोग

AirAsia CEO: हैरान करने वाली बात यह है कि वह इस दौरान कंपनी के मैनेजमेंट की मीटिंग अटेंड कर रहे हैं. वह कंपनी के इस वर्क कल्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह मसाज लेते हुए मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं, यह यहां का बेहतरीन वर्क कल्चर है.

 

मीटिंग में बिना कपड़ों के मालिश करवा रहे AirAsia के सीईओ, तस्वीर देख भड़क उठे लोग

Shocking: एयर एशिया (Air Asia) के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर टोनी फर्नांडीस (Tony Fernandes) की वजह से पूरे एविएशन इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. हाल ही में, उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हुई है. सीईओ टोनी फर्नांडीस ने लिंक्डइन पर खुद एक फोटो शेयर की, जिसमें वह बिना शर्ट के बैठे हुए हैं और तेल-मालिश का आनंद ले रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि वह इस दौरान कंपनी के मैनेजमेंट की मीटिंग अटेंड कर रहे हैं. वह कंपनी के इस वर्क कल्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह मसाज लेते हुए मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं, यह यहां का बेहतरीन वर्क कल्चर है. हालांकि, उनकी इस व्यवहार की काफी आलोचना की जा रही है.

बिना कपड़ों के मालिश करवा रहा था सीईओ

इसी महीने 16 अक्टूबर को शेयर की गई पोस्ट ने तुरंत ध्यान आकर्षित किया और सैकड़ों इक्स मिले, लेकिन इसे लेकर आलोचना की लहर भी शुरू हो गई.  टोनी फर्नांडीस (Tony Fernandes) ने "स्ट्रेसफुल वीकेंड" के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. पोस्ट में उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया एयर एशिया की सीईओ वेरानिता योसेफिन (Veranita Yosephine) ने तनाव दूर करने के लिए मसाज का सुझाव दिया था. उन्होंने इंडोनेशियाई और एयर एशिया कल्चर के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की, जहां कोई भी मैनेजमेंट मीटिंग के समय आराम से मालिश सेशन में शामिल हो सकता है.

पोस्ट पर कई सारे लोगों ने दिया अपना रिएक्शन

पोस्ट पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "शायद यह वर्क कल्चर को दिखाने का सबसे अच्छा तरीका नहीं है. यह मत सोचिए कि आप वह अपेक्षित प्रभाव दे रहे हैं जिसकी आपको उम्मीद थी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं उत्सुक हूं कि अगर कोई महिला या महिला-पहचान वाला व्यक्ति इसी स्थिति में अपनी तस्वीर पोस्ट करती है तो इसे कैसे लिया जाएगा? हम यहां क्या संदेश दे रहे हैं? आत्म-देखभाल के लिए समय नहीं है?" एक तीसरे यूजर ने लिखा, "यह वास्तव में अजीबोगरीब कल्चर है, जिसमें सीईओ बिना कपड़ों के मीटिंग ले रहा है. यह तस्वीर बेहद ही हैरान कर देने वाली है."

Trending news