'हेयर डाई' के बाद महिला की दुर्दशा देख डर जाएंगे आप, गलती से नहीं करेंगे बालों को कलर
Advertisement
trendingNow11040989

'हेयर डाई' के बाद महिला की दुर्दशा देख डर जाएंगे आप, गलती से नहीं करेंगे बालों को कलर

हेयर डाई से महिला को ऐसी एलर्जी हुई कि उन्होंने कभी भी हेयर डाई इस्तेमाल न करने की कसम खा ली. दरअसल, हेयर डाई लगाने के बाद उनके चेहरे पर बहुत ही भयावह तरीके से सूजन आ गई. इसके अलावा उनके सिर और त्वचा पर लाल गांठदार दाने निकल आए.

mirror photo

Hair Dye Effect: अपने बालों को सुंदर दिखाने के लिए लोग हेयर डाई (Hair Dye) का इस्तेमाल करते हैं. माना जाता है कि हेयर कलर (Hair Dye Bad Effect) करने से बाल चमकदार बनते हैं. इसके अलावा यह आपके सफेद बालों को छुपाता है और आपको नया लुक देता है. लोग मानते हैं कि हेयर डाई आपके बालों को पोषण देने के अलावा इन्हें स्वस्थ भी रखता है. लेकिन हेयर डाई लगाने के बाद इस महिला के साथ जो हुआ, वह जानकर आप कभी गलती से भी हेयर डाई नहीं लगाएंगे.

  1. हेयर डाई लगाने के बाद चेहरे पर आई सूजन
  2. चार दिनों के लिए आंखें हो गई थी अंधी
  3. सिर पर निकल आए लाल गांठदार दाने

हेयर डाई करने पर बर्बाद हुआ चेहरा

वेस्ट मिडलैंड के शेल्डन की रहने वाली अनीता बेंटन का चेहरा हेयर डाई लगाने के बाद बर्बाद हो गया. हेयर डाई से उनको ऐसी एलर्जी हुई कि उन्होंने कभी भी हेयर डाई इस्तेमाल न करने की कसम खा ली. दरअसल, हेयर डाई लगाने के बाद उनके चेहरे पर बहुत ही भयावह तरीके से सूजन आ गई. इसके अलावा उनके सिर और त्वचा पर लाल, गांठदार दाने निकल आए.

41 साल की अनीता ने बताया कि हेयर डाई लगाने के बाद उनकी आंखें सूज आई थीं और वह चार दिनों तक अस्थायी रूप से अंधी हो गई थीं. इस दौरान वह काफी डरी हुई थीं, उन्हें लग रहा था कि कहीं उनकी आंखें पूरी तरह से बर्बाद न हो गई हों. अनीता बताती हैं कि साल 2019 से वह हर 6 से 8 हफ्ते में इस हेयर डाई का इस्तेमाल करती रही हैं. इससे पहले उन्हें कभी भी ऐसा कोई रिएक्शन नहीं हुआ था. 

ये भी पढ़ें- कचरे और नाली जैसा लगता है इस महिला को खाने का स्वाद, वजह जानकर बुरी तरह डर जाएंगे

हेयर डाई लगाने के 10 मिनट बाद जलने लगी खोपड़ी

अनीता ने बताया कि 16 अक्टूबर को जैसे ही उन्होंने हेयर डाई अपने बालों में लगाया, उसके ठीक 10 मिनट बाद उनकी खोपड़ी 'जलने' लगी. महिला ने बताया कि अगले दिन उनके बाल उनके सिर से पूरी तरह चिपक गए थे. इस वजह से वह सारा दिन रोती-चिल्लाती रहीं. फिर अगले दो दिनों में उनका पूरा मुंह फूल आया था. उनके चेहरे पर इतनी सूजन आ गई थी कि उनकी पलकें बंद हो गई थीं, जिससे वह देखने में असमर्थ हो गई थीं. इस कारण उन्हें एक सप्ताह तक काम से छुट्टी लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

अनीता ने बताया कि यह इतना भयावह था कि उनके पिता भी उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे. जबकि उनके बॉस को लगा था कि किसी ने उन्हें बुरी तरह पीटा है जिससे उनके चेहरे पर ऐसी बुरी सूजन आई है. यह गलत साबित करने के लिए उन्हें अपने बॉस को एलर्जी की दवा की तस्वीरें भेजनी पड़ी थी. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, जब महिला ने Schwarzkopf कंपनी से संपर्क किया तो उसके प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने एलर्जी के कारणों की पहचान करने के लिए विशेषज्ञ के सहायता की पेशकश की है. इसके अलावा वह सभी लोगों को आगाह करते हैं कि हेयर डाई का इस्तेमाल करने से पहले 'एलर्जी अलर्ट टेस्ट' (Allergy Alert Test) जरूर करें. 

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news