Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बाइक राइड का वीडियो वायरल (Bike Ride Viral Video) हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला इसमें क्या खास है. हर दिन लाखों-करोड़ों लोग सड़कों पर बाइक चलाते हुए नजर आते हैं. दरअसल, इस शॉकिंग वीडियो (Shocking Video) में शख्स बाइक की गद्दी पर लेटकर बाइक चला रहा है. आपने ऐसा बाइक स्टंट (Bike Stunt Video) शायद पहले कभी नहीं देखा होगा.
बाइक स्टंट (Bike Stunt) के चक्कर आए दिन हादसे (Accident Video) होते रहते हैं. उसके बावजूद लोग सबक लेकर इन्हें बंद नहीं करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर बाइक स्टंट (Bike Stunt Video) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. यह स्टंट किसी हाईवे पर किया जा रहा था. इसमें एक शख्स सीट पर लेटकर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है. बगल से गुजर रही कार में बैठे लोग उसका वीडियो शूट कर रहे हैं.
बाइक स्टंट (Bike Stunt) कर रहा शख्स अचानक नजर घुमाकर कार की तरफ देखने लग जाता है. उसकी बाइक की स्पीड काफी तेज (Bike Speed) है और उसे आगे चल रहा टेंपो नजर नहीं आता है. उसकी एक गलती की वजह से गंभीर हादसा (Accident) हो जाता है और शख्स बाइक सहित उसी टेंपो में घुस जाता है.
यह भी पढ़ें- देवर की शादी में भाभी ने की बदतमीजी, जबरदस्ती भरवाई दुल्हन की मांग
यह वीडियो (Viral Video) Horney Sarcasm नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो (Bike Stunt Video) पर यूजर्स लगातार कमेंट कर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. हर किसी का कहना है कि युवाओं को इस तरह से अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए. ऐसे खतरनाक स्टंट और इन्हें करने वालों से हमेशा निश्चित दूरी बनाकर रखी जानी चाहिए.