Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार ऐसे वीडियो (Shocking Video) पर नजर पड़ जाती है, जिन्हें देखकर लोग चौंक जाते हैं. शादी में देवर-भाभी (Devar Bhabhi Video) की बॉन्डिंग खास तौर पर नजर आती है. देवर-भाभी के डांस वीडियो (Devar Bhabhi Dance Video) भी खूब वायरल होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर देवर भाभी का एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. देवर की शादी (Wedding Video) में भाभी का ऐसा रूप देखने लायक है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक शख्स की शादी का वीडियो (Wedding Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस शादी में शख्स के साथ नजर आ रही महिला को उसकी भाभी बताया जा रहा है. वीडियो में भाभी (Bhabhi Video) काफी खुश नजर आ रही हैं. शायद देवर की शादी होने के बाद देवरानी के घर आ जाने की बात सोचकर वे खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. लेकिन भाभी की एक अजीब हरकत के कारण यह वीडियो सबकी नजर में आ गया है.
शादी के इस वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के साथ स्टेज पर दूल्हे की भाभी खड़ी हुई हैं. वीडियो में मांग भरने की रस्म चल रही है. दूल्हा मांग भरने के लिए तैयार नहीं है या सबके सामने थोड़ा संकोच कर रहा है. तभी भाभी जबरदस्ती दूल्हे का हाथ पकड़कर दुल्हन की मांग भरवा देती हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों को लग रहा है कि शायद दूल्हा शादी से खुश नहीं है.
VIDEO
यह भी पढ़ें- शीशे के सामने मस्त होकर डांस कर रहा था सांप, वीडियो में नजर आए उसके लटके-झटके
इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) को इंस्टाग्राम (Instagram) पर निरंजन महापात्रा नामक शख्स ने शेयर किया है. वीडियो (Viral Video) को अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में दूल्हे का चेहरा देखने लायक है. वो अजीब सा मुंह बना रहा है.