बछड़े का हुआ जन्म, तो शहरभर में लगे होर्डिंग्स, मनाया निकासन समारोह
इस कार्यक्रम में दर्जनों गांवों से लगभग दस हजार लोगों का भोज किया गया साथ ही जहां महिलाओं ने बछड़े के लिए सोहर गाए. वही, नौटंकी के प्रोग्राम में ढोल ताशे पर लोगों ने नाच भी किया.
Trending Photos
)
अमेठी, सतीश बरनवाल: राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक आदमी ने ऐसी पहल की है, जो सुनने में भले ही हास्यापद लगे लेकिन इस पहल की चर्चा चारों तरफ हो रही है. दरअसल, यहां के एक गांव में गाय ने बछड़े को जन्म दिया, तो उसके मालिक ने इसके लिए बाकयदा एक वृहद् जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में दर्जनों गांवों से लगभग दस हजार लोगों का भोज किया गया साथ ही जहां महिलाओं ने बछड़े के लिए सोहर गाए. वही, नौटंकी के प्रोग्राम में ढोल ताशे पर लोगों ने नाच भी किया.