Budget 2023: आजादी के वक्त क्या थी सोने की कीमत? इतने रुपये में मिलता था 10 ग्राम सोना
topStories1hindi1553697

Budget 2023: आजादी के वक्त क्या थी सोने की कीमत? इतने रुपये में मिलता था 10 ग्राम सोना

Old Gold Bill Of 1959: चलिए बजट वाले दिन हम आपको एक मजेदार फैक्ट बताते हैं. क्या आपको मालूम है कि आज से 70 साल पहले सोने की क्या कीमत थी?

 

Budget 2023: आजादी के वक्त क्या थी सोने की कीमत? इतने रुपये में मिलता था 10 ग्राम सोना

Old Gold Bill 1959: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने बुधवार को संसद में बजट 2023 पेश कर दिया है और इस बार उन्होंने आम लोगों के लिए कई ऐलान किए हैं. इनकम टैक्स में भी लोगों को राहत मिली है. पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में एक हजार रुपये का उछाल आया है और वर्तमान में एक तोला यानी 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 58,620 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, एक्सपर्ट द्वारा दावा किया गया है कि आने वाले समय में सोने की कीमत 60 हजार के पार कर जाएगा. चलिए बजट वाले दिन हम आपको एक मजेदार फैक्ट बताते हैं. क्या आपको मालूम है कि आज से 63 साल पहले सोने की क्या कीमत थी?


लाइव टीवी

Trending news