Roads in Pakistan: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सड़क के बीच में बिजली के खंभे लगाए गए हैं. जबकि यह देखते हुए कि वहां ड्राइव करना कितना जोखिम भरा हो सकता है. इसको देखकर पाकिस्तान के यूजर्स भड़के हुए हैं.
Trending Photos
Viral Video Frm Pkistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कई मजेदार वीडियोज सामने आते रहते हैं. कई बार वहां के नेता तो कई बार अक्सर जनता के वीडियो भारत में धूम मचा देते हैं. हाल ही में एक और इसी कड़ी का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक चौड़ी सड़क के बीचोंबीच पाकिस्तानी सरकार ने बिजली के खंभे गड़वा दिए हैं. इसे देखकर लोग हैरान हैं कि ऐसा क्यों किया गया है.
दरअसल, इस वीडियो को कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शमा जुनेजो नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि यह खंभे उस्मान बुजदार या चौधरी परवेज इलाही के शासनकाल के दौरान बनाए गए थे. इसके बाद तो सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर टूट पड़े. असल में चौधरी परवेज इलाही मौजूदा वक्त में और उस्मान बुजदार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री हैं.
वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का!
यूजर के इस कैप्शन से ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है. वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि खंभे एकदम सड़क के बीचोंबीच में लगे हुए हैं और सड़क पर चलने वालों के लिए ये बेहद खतरनाक हो सकते हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स यह वीडियो देखकर गुस्से में हैं और उन्होंने इस दिक्कत को तुरंत दूर करने की अपील की है. एक यूजर ने लिखा कि भाई क्या होने वाला है जो ऐसा काम हो रहा है.
इस वीडियो में एक शख्स कहते हुए सुना जा रहा है कि यह कैसे बेहद खतरनाक हो सकता है जब सर्दियों के दौरान कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है. उस दौरान इस रोड पर ड्राइव करना खतरे से खाली नहीं होगा. वहीं पंजाब प्रांत के तमाम ट्विटर यूजर स्थानीय प्रशासन को कोश रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
یہ کھمبے عثمان بوزدار کے دور میں لگے یا چوہدری پرویز اِلٰہی کے؟ pic.twitter.com/zxR52A3CW0
— Shama Junejo (@ShamaJunejo) October 4, 2022