Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्विटर पर कुछ बच्चों का वीडियो (Kids Trending Video) शेयर किया है. इन बच्चों ने पुराने कैन और घर के कबाड़ से म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट (Musical Instrument) तैयार किए हैं और एक मिलिट्री (Military) धुन पर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं. अनुपम खेर के मुताबिक, यह वीडियो (Viral Video) भारत के किसी गांव का है, जबकि Alt News को इसके फैक्ट चेक (Fact Check) में कुछ और ही राज पता चला है.
डिजिटल युग में किसी फोटो, वीडियो (Viral Video) या खबर को वायरल (Viral News) होने में जरा भी समय नहीं लगता है. बिना जांच-पड़ताल किए (Fake News) लोग किसी भी चीज को धड़ाधड़ शेयर करते जाते हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने कुछ टैलेंटेड बच्चों का एक वीडियो शेयर किया है. उनके कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो भारत के किसी गांव का है. लेकिन फैक्ट चेक (Fact Check) करने पर पता चला है कि वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) के हुन्जा गांव का है. साथ ही यह भी सामने आया है कि वीडियो अभी का नहीं, बल्कि साल 2014 का है.
भारत के किसी गाँव में कुछ बच्चो ने मिलकर अपना एक बैंड तैयार किया है।इस बैंड के पास कोई आधुनिक साज़ो सामान नहीं है।और इन्होंने धुन भी क्या चुनी है! मिलिट्री बैंड की।क्योंकि ये जानते हैं कि “असली पावर दिल में होती है!!” इन बच्चों की जय हो।किधर हैं ये बच्चे? @Bengaluruhudugi pic.twitter.com/e6TjweFRwJ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 18, 2021
भारत में धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे इस वीडियो (Viral Video) की धुन को लेकर भी लोग असमंजस में हैं. ज्यादातर यूजर्स को लग रहा है कि यह मिलिट्री बैंड (Military Band) की धुन है. इसे बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Movie) 'जागृति' के मशहूर गाने 'आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिन्दुस्तान की' का बताया जा रहा है. हालांकि, सच तो ये है कि यह धुन पाकिस्तानी फिल्म (Pakistani Movie) के गाने 'आओ बच्चों सैर कराएं तुमको पाकिस्तान' की है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में नजर आ रहे बैंड का नाम Chilimchi Band है. ग्रुप में शामिल बच्चे काफी टैलेंटेड हैं और 6 से 14 वर्ष की उम्र के हैं. ये बच्चे यंत्र खरीदने के लिए ज्यादा रुपये खर्च कर पाने में सक्षम नहीं थे और इसीलिए इन्होंने घी के पुराने डिब्बों जैसी चीजों से अपने मतलब भर की चीजें तैयार कर लीं. यह बैंड शादियों में भी परफॉर्म करता है.