कुत्ते में दिखा पानी का खौफ, 80 लाख बार देखा गया Video
Advertisement
trendingNow1902516

कुत्ते में दिखा पानी का खौफ, 80 लाख बार देखा गया Video

Dog Funny Video : वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते का मालिक उसे नहलाने के लिए बाथरूम में लेकर आता है. बाथरूम में जैसे ही शॉवर ऑन करता है और पानी कुत्ते के ऊपर डालने की कोशिश करता है तो वह भागकर एक कोने में खड़ा हो जाता है. 

कुत्ते में दिखा पानी का खौफ, 80 लाख बार देखा गया Video

Dog Funny Video : अलग-अलग जानवरों के भीतर अलग तरह का डर और खौफ बना होता है. कुछ जानवरों को अजीबोगरीब आवाज से डर लगता है तो कुछ को पानी जैसे चीजों से. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता पानी से डरता हुआ दिखाई दे रहा है. कुत्ते में पानी का ऐसा खौफ शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. इस वीडियो को देखने के बाद आप थोड़ा हैरान होंगे कि आखिर इस कुत्ते में पानी का इतना डर क्यों है.

बाथरूम में कुत्ते की हालत हो जाती है खराब

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते का मालिक उसे नहलाने के लिए बाथरूम में लेकर आता है. बाथरूम में जैसे ही शॉवर ऑन करता है और पानी कुत्ते के ऊपर डालने की कोशिश करता है तो वह भागकर एक कोने में खड़ा हो जाता है. कुत्ते की यह हालत देखने के बाद कोई भी उस पर तरस खा जाएगा.

80 लाख बार देखा गया Video

वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने लिखा, 'बाथरूम में सिर्फ एक ही ऐसा कोना है जहां पानी नहीं पहुंच सकता. लेकिन मेरा भाई थोड़ा स्मार्ट है और मुझे उसने भिगो दिया.' कबीरा अग्रवाल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे अभी तक पांच लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और करीब 80 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा.

देखें Video-

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabira Agarwal (@_kabiraaa__)

Trending news