Funny Video: हाथ से कलीरे नहीं गिर रहे थे तो दुल्हन ने किया ये काम, हंस पड़े लोग
Advertisement
trendingNow1952642

Funny Video: हाथ से कलीरे नहीं गिर रहे थे तो दुल्हन ने किया ये काम, हंस पड़े लोग

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दुल्हन का वीडियो (Bride Video) खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस फनी वीडियो (Funny Video) में दुल्हन अपनी सहेली पर खास अंदाज में कलीरे गिरा रही है. देखिए शादी (Wedding Video) का मजेदार वीडियो.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: Wedding Video: कई घरों में रिवाज के चलते दुल्हन (Bride Video) को अपने कलीरों को अपनी बहनों और सखियों पर गिराना होता है. ऐसी मान्यता होती है कि जिस पर भी कलीरे गिरेंगे, उसकी शादी जल्दी होगी. आमतौर पर दुल्हन की सभी बहनों और सहेलियों (Bridesmaids) को उसके आस-पास बैठा दिया जाता है. फिर दुल्हन अपना हाथ हिलाकर उन पर कलीरे गिराती है. शादी वाले कई घरों में अब मस्ती के तौर पर भी इस रस्म को निभाया जाने लगा है.

  1. दुल्हन ने सहेली पर गिराए कलीरे
  2. जबरदस्ती निभाई खास रस्म
  3. सहेली के लिए हाथ से तोड़े कलीरे

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक फनी वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में दुल्हन का अपनी सहेली पर कलीरे गिराने का अंदाज काफी अलग है (Bride Video).

दुल्हन ने की कलीरे गिराने की कोशिश

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक दुल्हन का वीडियो वायरल (Bride Viral Video) हो रहा है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में दुल्हन दोनों हाथों को आपस में टकराकर कुर्सी पर बैठी सहेली के ऊपर कलीरे गिराने की कोशिश कर रही है. दुल्हन काफी देर तक वाकई में कोशिश करती है लेकिन जब कलीरे गिरने का नाम ही नहीं लेते हैं तो वो अगले स्टेप पर जाती है.

हाथ से ही गिरा डाले कलीरे

दुल्हन अपनी सहेली पर कलीरे गिराने के लिए इस हद तक उत्सुक थी कि उसने बाएं न देखा न दाएं, झट से खुद कलीरे निकाले और सहेली पर बरसा दिए. इससे रस्म भी पूरी हो गई और दुल्हन का दिल भी रह गया. सहेली भी कलीरों को अचानक गिरता देख चौंक गई.

यह भी पढ़ें- स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच खड़ा हुआ शख्स, आंखें पोंछते हुए गया बाहर

सहेली को सिंगल नहीं देखना चाहती दुल्हन

यह फनी वीडियो (Funny Video) को Dulhaniyaa.com पर शेयर किया गया है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) को अब तक 28 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि दुल्हन अपनी बेस्ट फ्रेंड को सिंगल नहीं देखना चाहती थी और इसलिए ऐसी हरकत कर रही थी.

शादी के वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news