4.25 करोड़ रुपये में बिका ये 35 साल पुराना जूता, जानिए क्यों है इतना महंगा
Advertisement
trendingNow1686146

4.25 करोड़ रुपये में बिका ये 35 साल पुराना जूता, जानिए क्यों है इतना महंगा

इस जूते को 560,000 डॉलर (4.25 करोड़ रुपये) में खरीद लिया गया है.

माइकल जॉर्डन ने 1985 में पहना था ये जूता

नई दिल्ली: जूते के शौकीन तो लोग होते हैं. लेकिन किसी पुराने जूते के लिए कोई करोड़ो रुपये खर्च कर दे, ये हैरान करने वाली बात हो सकती है. अमेरिका में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां ऑनलाइन नीलामी में सेकेंड हैंड जोड़ी जूता 560,000 डॉलर (4.25 करोड़ रुपये) में बिका है. इतनी ऊंची बोली में जूता खरीदना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया.

  1. 35 साल पुराने जूते की कीमत है 4.25 करोड़
  2. नीलामी में बिका माइकल जॉर्डन का जूता
  3. 1985 में पहना था माइकल ने इस जूते को

क्या खास है इस जूते में?
जिस जूते की हम बात कर रहे हैं वो अमेरिका के सबसे पॉपुलर बास्केटबॉल प्लेयर माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) के हैं. माइकल जॉर्डन ने 1985 के एक गेम में इन जूतों को पहना था. इस 35 साल पुराने जूते में माइकल जॉर्डन ने अपने सिग्नेचर किए हैं. नीलामी करने वाली वेबसाइट सोथबेज (Sotheby’s) के अनुसार इस जूते को 560,000 डॉलर (4.25 करोड़ रुपये) में खरीद लिया गया है.

जूते की ऊंची नीलामी भी एक रिकॉर्ड
नीलामी करने वाली कंपनी का दावा है कि दुनियाभर में किसी जूते की इतनी ऊंची कीमत नहीं लगाई गई है. 4.25 करोड़ रुपये में जूते की नीलामी अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. आखिरी 25 मिनट की नीलामी में ही जूते की कीमत 300,00 डॉलर (2.28 करोड़ रुपये) पहुंच गई थी. लेकिन सबसे ऊंची बोली करने वाले ने इसकी इतनी कीमत लगा दी कि इस दाम के उपर कोई जा ही नहीं सका.

ये भी पढ़ें: भारत आने वाले हर यात्री को 14 दिन क्वारंटीन होना ही होगा, रहने का खर्च भी खुद उठाना पड़ेगा

बताते चलें कि माइकल जॉर्डन अमेरिका में बास्केटबॉल के सबसे चर्चित प्लेयर रहे हैं. माइकल ने 1985 में नाइकी एयर 1 (Nike Air1) नाम के इस लाल और सफेद रंग के जूते पहन कर गेम खेला था. उल्लेखनीय है कि जूते बनाने वाली कंपनी नाइकी ने इस सीरीज के मात्र 12 जोड़ी जूते ही बनाए थे. इसकी एक खास बात ये भी है कि एक जूता 13 नंबर का है जबकि दूसरा जूता 13.5 इंच का है. 

ये भी देखें-

Trending news