अगर आपके पास है यह Coin, मिलेंगे 17 लाख रुपये, दुनियाभर के एक्सपर्ट हैरान
Advertisement
trendingNow1810624

अगर आपके पास है यह Coin, मिलेंगे 17 लाख रुपये, दुनियाभर के एक्सपर्ट हैरान

रातोंरात आमिर बनने की ख्वाहिश देखने वालों के लिए ये सुनहरा मौक़ा है. अगर आपके पास भी यह एक सिक्का (Coin) है तो आप लखपति बन सकते हैं. इस एक सिक्के के बदले आपको 17 लाख 10 हजार रुपये मिलेंगे. पढ़िए पूरी जानकारी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि वह रातोंरात अमीर बन जाए. लेकिन सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है. शायद ही किसी की किस्मत इतनी तेज होती है कि वह रातोंरात लखपति बन जाता है. कई बार कुछ लोगों की ऐसी लॉटरी लगती है कि वह अमीर हो जाता है या फिर कई बार किसी छुपे खजाने की वजह से भी इंसान अमीर हो जाता है. आज आपको ऐसे ही एक खजाने के बारे में बता रहे हैं जो रातोंरात लोगों को अमीर बना रहा है. उस खजाने का नाम है 'बिटकॉइन' (Bitcoin).

  1. बिटकॉइन में दो सौ गुना की तेजी
  2. बड़े निवेशकों का इंटरेस्ट बिटकॉइन में
  3. बिटकॉइन बैंकों के झंझट से मुक्त

अब तक की सबसे ज्यादा ग्रोथ
सिक्के जैसी दिखने वाली क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन (Cryptocurrency Bitcoin) ने दुनिया के रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक साल के भीतर अपनी कीमत में 349 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. किसी भी करंसी की यह अब तक की सबसे ज्यादा ग्रोथ का इतिहास है. आप जानकर दंग रह जाएंगे कि एक बिटकॉइन की कीमत 23243 अमरीकी डॉलर (23243 USD) पर पहुंच गई है.

बिटकॉइन में दो सौ गुना की तेजी
भारतीय मुद्रा में एक बिटकॉइन की कीमत करीब 17 लाख 10 हजार रुपए है. अगर आपके पास एक बिटकॉइन है तो आज आप के पास 17 लाख 10 हजार रुपये हैं. बिटकॉइन का मार्केट कैप भी 31 लाख करोड़ को क्रॉस कर चुका है. देशव्यापी लॉकडाउन के खुलने के बाद बिटकॉइन ने दो सौ गुना की तेजी हासिल की है.

बड़े निवेशकों का इंटरेस्ट बिटकॉइन में
गौरतलब है कि बिटकॉइन को सोने जैसा माना जाता है. कोरोना के बाद लोग आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इसलिए अब लोग सुरक्षित निवेश चाहते हैं. इस कारण लोगों ने पहले सोने में निवेश किया. सोने के दाम कोरोना काल में बेहद तेजी से बढ़े. इसके अलावा बड़े निवेशकों ने सबसे ज्यादा बिटकॉइन में निवेश किया.

ये भी पढ़ें- Paris City Hall में महिलाओं को नौकरी करना पड़ा भारी, सरकार ने लगाया भारी जुर्माना

बिटकॉइन बैंकों के झंझट से मुक्त
गौरतलब है कि बिटकॉइन बैंकों के झंझट से मुक्त है. इसका ओपन लेन-देन है तथा इसमें कोई हैकिंग या फिर छीना—झपटी नहीं है. बिटकॉइन में लोगों के भरोसे की बड़ी वजह है क्योंकि इसके निवेशकों में बड़े-बड़े नाम शामिल है. बता दें कि बिटकॉइन में टि्वटर के सीईओ जैक दोरसे तक निवेश कर चुके हैं.

 

Trending news