युवक की पुलिस से दरख्वास्त, दारोगा जी मेरा 'दिल' चोरी हो गया, कृपया ढूंढकर लाइए
topStories1hindi487096

युवक की पुलिस से दरख्वास्त, दारोगा जी मेरा 'दिल' चोरी हो गया, कृपया ढूंढकर लाइए

टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, मोबाइल चोरी की शिकायतें तो आपने बहुत सुनी होंगी या हो सकता है खुद भी करवाई हों. पर जरा सोचकर बताइए कि क्या कभी दिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

युवक की पुलिस से दरख्वास्त, दारोगा जी मेरा 'दिल' चोरी हो गया, कृपया ढूंढकर लाइए

नागपुर : अक्सर लोग पुलिस के पास तब जाते हैं, जब उन्हें कोई दस्तावेज वैरीफाई करवाने होते या फिर हमारा कोई सामान चोरी हो जाता है. टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, मोबाइल चोरी की शिकायतें तो आपने बहुत सुनी होंगी या हो सकता है खुद भी करवाई हों. पर जरा सोचकर बताइए कि क्या कभी दिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.


लाइव टीवी

Trending news