Trending Photos
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उनके हाल फिलहाल के वीडियो तो वायरल हो रहे हैं, साथ ही पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर देखे जा रहे हैं. नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है और ऐसे में अब देश की निगाहें अब हर वक्त उन्हीं पर टिकी होती है. इंटरनेट पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का एक पुराना वीडियो बेहद वायरल हो रहा है.
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के पुराने वीडियो को देखा जा सकता है कि वह किसी शादी में बेहद ही देसी अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सफेद शर्ट और ब्लैक जींस पहनकर पंजाबी गाने पर डांस करते हुए नीरज बेहद स्मार्ट दिखाई दिए. ट्विटर पर गोविंदा नाम के एक यूजर ने उनका वीडियो (Viral Video) शेयर किया और लिखा कि नीरज भाई तो प्रोफेशनल बाराती डांसर भी है. हरियाणा के देसी छोरा है.
Most eligible bachelor, he is so cute #NeerajChopra pic.twitter.com/hOe20GnUu3
— (@priyutalks) August 7, 2021
@Neeraj_chopra1 Bhai to professional barati dancer bhi h....Haryane da desi chora pic.twitter.com/uRlj44Ndc9
— Govinda Sah (@govindasah) August 9, 2021
वहीं, एक अन्य यूजर ने भी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का वीडियो (Viral Video) शेयर करते हुए लिखा, 'देसी छोरा नीरज चोपड़ा...'. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई और भी वीडियो नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के वायरल हो रहे हैं. मशहूर होस्ट जतिन सप्रू (Jatin Sapru) के साथ का एक इंटरव्यू भी जमकर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने हिंदी में इंटरव्यू लेने के लिए कहा. इस वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं.
VIDEO