iPhone खरीदने के लिए लड़के ने बेची थी एक किडनी, अब ऐसे गुजार रहा जिंदगी
topStories1hindi486006

iPhone खरीदने के लिए लड़के ने बेची थी एक किडनी, अब ऐसे गुजार रहा जिंदगी

किडनी बेचने के बाद जआओ की कंडीशन इतनी खराब हो चुकी है कि उसे हिलने में भी दिक्कत होती है

iPhone खरीदने के लिए लड़के ने बेची थी एक किडनी, अब ऐसे गुजार रहा जिंदगी

नई दिल्लीः गैजेट्स के लिए युवाओं के पागलपन से कोई भी अनजान नहीं है, लेकिन बात जब iPhone की आती है तब कई बार लोग इसे फोन से अधिक एक स्टेटस सिंबल के तौर पर देखते हैं. क्योंकि आईफोन खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं होता, यही कारण है कि कई लोगों को आपने कहते भी सुना होगा कि 'आईफोन खरीदने के लिए तो किडनी बेचना पड़ेगा', लेकिन कहावत से हटकर चीन के एक लड़के ने आईफोन खरीदने के लिए सच में अपनी एक किडनी बेच दी. जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, चीन के जआओ वैंग के लड़के ने 7 साल पहले iPhone 4 खरीदने के लिए अपनी  किडनी बेच दी थी, जिसके बाद अब जआओ को इसके दुष्परिणाम भोगने पड़ रहे हैं और वह अस्पताल में भर्ती है.


लाइव टीवी

Trending news