फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए तोता का वीडियो, सोशल मीडिया हुआ बंपर वायरल
Advertisement
trendingNow12557471

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए तोता का वीडियो, सोशल मीडिया हुआ बंपर वायरल

Funny Video:हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तोते का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने मालकिन से फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए नजर आ रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए तोता का वीडियो, सोशल मीडिया हुआ बंपर वायरल

Parrot Speakin English: एक अफ्रीकी ग्रे तोते का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. और इसका कारण भी बहुत खास है, क्योंकि इस तोते ने कुछ ऐसा किया है जो देखकर हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में तोता अपनी मालकिन से फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करता है, और उसकी इंग्लिश सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. तोता अपनी मालकिन को यह बताने की कोशिश करता है कि उसे जुकाम हो गया है, और वह खांसते और छींकते हुए बिल्कुल ऐसा बोलता है जैसे कोई बुजुर्ग इंसान बात कर रहा हो. तोते की यह अद्भुत नकल देखकर लोग बहुत खुश हो रहे हैं और वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है. 

ये भी पढ़ें: रेल की पटरी पर लेटकर शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, जिसे देखकर लोग बोले- आज यमराज छुट्टी पर थे क्या? 

सर्दी-जुकाम की एक्टिंग करता तोता

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अफ्रीकी ग्रे तोता हूबहू सर्दी-जुकाम वाली एक्टिंग करता है. वह अपनी मालकिन से कहता है, "मम्मा, मैं बहुत बीमार हूं." इसके बाद मालकिन जवाब देती है, "मुझे नहीं लगता कि तुम बीमार हो." तोता फिर गले में खिचखिच होने की एक्टिंग करते हुए कहता है, "ओह, मैं बीमार हूं." और फिर नाक सुड़कने लगता है. इस वीडियो में तोते और महिला के बीच अंग्रेजी में हुई यह बातचीत इतनी प्यारी और मजेदार है कि इसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. पेट लवर्स के लिए तो यह वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

तोते के इस मजेदार और क्यूट वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cosmothefunnyparrot नाम के अकाउंट से कुछ दिन पहले ही पोस्ट किया गया और इसके अपलोड होते ही इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. वीडियो को अब तक 3 लाख 88 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 27 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं,  वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "ओ भाईसाब, एक्टिंग की दुकान निकला ये तोता. इसे तो ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए." दूसरे यूजर ने कहा, "मैं आदमी और बच्चे को एक तोते के रूप में देख रहा हूं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बेचारे को कितनी सर्दी है और मम्मी मानने को तैयार नहीं."

 

Trending news