Aaj Ki Taza Khabar Live: दिल्‍ली में एक बार फिर आए बम की धमकी वाले ईमेल, जानें किन स्‍कूलों का है नाम
Advertisement
trendingNow12557457

Aaj Ki Taza Khabar Live: दिल्‍ली में एक बार फिर आए बम की धमकी वाले ईमेल, जानें किन स्‍कूलों का है नाम

Breaking News 9 December 2024 Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

 

Aaj Ki Taza Khabar Live: दिल्‍ली में एक बार फिर आए बम की धमकी वाले ईमेल, जानें किन स्‍कूलों का है नाम
LIVE Blog

Debate on Constitution: संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोकसभा में शुक्रवार को दो दिवसीय बहस शुरू हुई. लोकसभा में संविधान पर चर्चा का शनिवार को दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा का जवाब देंगे. पहले दिन चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. उन्होंने 1 घंटे 10 मिनट तक अपनी बात रखी. उनके बाद विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी ने 31 मिनट में उनके हर एक बयान का जवाब दिया.

शंभू बॉर्डर से किसानों का जत्था आज फिर करेगा 'दिल्ली कूच'
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 101 किसानों का एक समूह आज शंभू सीमा से दिल्ली तक पैदल मार्च करने का एक और प्रयास करेगा. दोपहर 12 बजे 101 किसानों का पहला जत्था रवाना होगा. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. पंधेर ने कहा कि 101 किसानों का समूह शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के आंदोलन को तेज करने से पहले सरकार को बातचीत करनी चाहिए.

देश दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्‍यूज के लाइव ब्‍लॉग के साथ.

14 December 2024
08:30 AM

राजधानी दिल्ली में स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार को भी डीपीएस आरके पुरम समेत दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ईमेल मिलने की बात सामने आई है. स्कूलों में बम की धमकी वाले मेल की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंचकर जांच कर रही हैं. बता दें कि, पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन हर बार यह मेल फर्जी ही साबित हुई हैं.

08:00 AM

प्रयागराज श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश आज
सुबह 11 बजे मौजग़िरी आश्रम से शुरू होगी छावनी प्रवेश शोभायात्रा, महाकुंभ क्षेत्र में स्थित जूना अखाड़े के शिविर के लिए निकलेगी पेशवाई, मौज़गिरी आश्रम से निकलकर मिंटो पार्क होते हुए रामजानकी मंदिर, तालाब नवलराय मार्ग, नया यमुना ब्रिज, त्रिवेणी मार्ग, फोर्ट रोड चौराहा होते हुए त्रिवेणी मार्ग के उत्तरी पांटून पुल होकर अखाड़ा क्षेत्र पहुंचेगी पेशवाई, आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी समेत 65 से अधिक महामंडलेश्वर छावनी प्रवेश में होंगे शामिल, दस हजार से अधिक नागा संत घोड़ों पर सवार होकर छावनी प्रवेश के लिए निकलेंगे, अस्त्र शस्त्र लेकर प्रदर्शन करते हुए आगे चलेंगे जूना अखाड़े के नागा संत, छावनी प्रवेश यात्रा में सबसे आगे जूना अखाड़े के इष्टदेवता भगवान दत्तात्रेय की सवारी रहेगी, इसके पीछे धर्म ध्वजा की पताका लिए नागा सन्यासी रहेंगे, दर्जनों डीजे और बैंड बाजे के साथ करतब दिखाते हुए छावनी प्रवेश के लिए निकलेंगे जूना अखाड़े के संत.

07:31 AM

तेलंगाना: अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से रिहा. उन्हें कल चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया. बाद में उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी.. अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने कहा, "उन्हें उच्च न्यायालय से एक आदेश प्रति मिली लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने आरोपी (अल्लू अर्जुन) को रिहा नहीं किया...उन्हें जवाब देना होगा...यह अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे...फिलहाल उसे रिहा कर दिया गया है..."

 अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात. अल्लू अर्जुन को कल चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया। बाद में, उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news