Trending Photos
Viral Instagram Reels: भारत में लोगों को चटपटा खाना बेहद पसंद होता है. अगर हम गोलगप्पों (Golgappas) की बात करें तो इसकी भी एक अलग फैन फॉलोइंग है. शादियों में सबसे ज्यादा भीड़ गोलगप्पे के स्टॉल के पास ही देखने को मिलती है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी दुल्हन (Bride) देखी है जो अपनी ही शादी में गोलगप्पों पर टूट पड़े.
लाल जोड़े में खूबसूरत दुल्हन
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन एक डायनिंग टेबल के सामने बैठी हुई है. लाल जोड़े में ये ब्राइड गजब ढा रही है. इसके सामने खाने (Food) का कुछ सामान रखा हुआ है. इस वेराएटी में से दुल्हन जिस चीज को खाने के लिए चुनती है वो भी कमाल की है. पहले आप सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो (Trending Video) को जरूर देखें...
ये भी पढें: बहू को टीवी पर देख ऐसे खुश हुए सास-ससुर, रिएक्शन देखकर आप भी हार बैठेंगे दिल
खूब मजे से खाए गोलगप्पे
इस वीडियो में दुल्हन को खूब मजे से चटकारे लेते हुए गोलगप्पा खाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन (Caption) में लिखा है कि अपनी दुल्हन को टैग करें जिसे गपचप पसंद है. शादी की तमाम रस्में निभाते-निभाते वैसे ही दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) काफी थक जाते हैं. ऐसे में अगर उन्हें उनका मन पसंद खाना मिल जाए तो उनके चेहरे पर अलग सी खुशी (Happiness) छा जाती है जैसे कि इस दुल्हन के चेहरे पर वीडियो के आखिर में दिखाई दी.
ये भी पढें: Trending: छींक मारते ही बाहर निकला कुछ ऐसा, देखते ही उड़ गए लड़के के होश!
वायरल हो रहा वीडियो
ये वीडियो काफी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख (Views) चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को लगभग 5 लाख लोगों ने लाइक भी किया है. कई यूजर्स कमेंट सेक्शन (Comment Section) में मजेदार बातें भी लिखते नजर आए.
LIVE TV