Funny Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची का प्यारा सा क्लेश दिखाया गया है. यह वीडियो न केवल दिल को छू लेने वाला है, बल्कि इसमें एक नन्ही सी बच्ची की मासूमियत और उसकी सादगी भी दर्शायी गई है, जिसे देखकर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो गए.
Trending Photos
Funny Video: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वीडियो के वायरल होने की खबरें सुनने को मिलती हैं, और इनमें से कुछ वीडियो इतने प्यारे होते हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची का प्यारा सा क्लेश दिखाया गया है. यह वीडियो न केवल दिल को छू लेने वाला है, बल्कि इसमें एक नन्ही सी बच्ची की मासूमियत और उसकी सादगी भी दर्शायी गई है, जिसे देखकर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो गए.
ये भी पढ़ें: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक तो कंडक्टर ने किया ऐसा काम, बच गई यात्रियों की जान
क्यूट सी बच्ची और मां के बीच भिड़त
वीडियो में दिखाया गया है कि एक क्यूट सी बच्ची हाथ में आइसक्रीम लिए रोते हुए नजर आ रही है. इसके बाद जब उसकी मां पूछती है कि, "क्यों रो रही हो." तब बच्ची रोते हुए बोलती है, "पापा ने मेरी सारी चॉकलेट खा ली." फिर उसकी मां बोली, "ये आइसक्रीम तो तुम्हारे पापा की है." लेकिन बच्ची कहती है, "नहीं यह मेरी आइसक्रीम है और मै इसे किसी को नहीं दूंगी." इसके बाद उसकी मां बोलती है, "जो वनीला वाली आइसक्रीम थी, उसे तुम तो खत्म दी वह किसकी थी." फिर बच्ची रोते हुए बोलती है, "वह मेरी थी." फिर उसकी मां कहती है, "जो अभी खा रही हो वह किसकी है." बच्ची रोते हुए कहती है कि यह भी मेरी है. इसके साथ वीडियो यहीं पर समाप्त हो जाता है.
Wholesome Kalesh b/w a Kid and Her dad over Eating her Ice-Cream
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 6, 2024
वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक 6 लाख 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने वीडियो को पसंद किया तो कई लोगों ने इसे शेयर किया. वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, लड़कियां बचपन से ही दूसरों का खाना शुरु कर देती है. एक यूजर ने लिखा, "बच्ची प्यारी है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस बच्ची में कभी हार न मानने वाला एटीट्यूड है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "गजब टोपीबाज बच्ची है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं नहीं दूंगी, ऐसा लगा रहा है जैसे मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी एकदम रानी लक्ष्मीबाई वाली भावना."