गांव में घुसकर दो जंगली जानवरों ने मचाया बवंडर, घर के बाहर देखा तो हालत हुई खराब; देखें वायरल Video
Advertisement

गांव में घुसकर दो जंगली जानवरों ने मचाया बवंडर, घर के बाहर देखा तो हालत हुई खराब; देखें वायरल Video

Bear Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, उनमें से भालुओं एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

गांव में घुसकर दो जंगली जानवरों ने मचाया बवंडर, घर के बाहर देखा तो हालत हुई खराब; देखें वायरल Video

Bear Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो जंगली भालू ओडिशा के एक गांव में घुसते दिख रहे हैं और बाद में निवासियों द्वारा उनका पीछा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना नबरंगपुर जिले के उमरकोट ब्लॉक के बुर्जा गांव की है. रिपोर्ट के अनुसार, एक भालू और उसका बच्चा भोजन की तलाश में गांव में प्रवेश कर गया. गौरतलब है कि गांव एक वन सीमा के पास स्थित है, इसलिए कहा जा रहा है कि भालू भूख के कारण गांव में प्रवेश कर गए. वीडियो में कुत्तों को भालू का पीछा करते और भौंकते हुए दिखाया गया है, जबकि कुछ लोग उन्हें आग से डराते हैं.

  1. जंगली जानवरों ने गांव में मचाया तहलका
  2. भालूओं को भगाने के लिए कुछ युवाओं ने दिखाई हिम्मत
  3. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

जंगली जानवरों ने गांव में मचाया तहलका

ओडिशा के नबरंगपुर जिले के उमरकोट ब्लॉक के एक गांव में भालू को घूमते हुए देखा गया है. बुर्जा गांव से जो खबर आ रही है वह डराने वाली है. गांव उमरकोट शहर के केंद्र से केवल 5 किमी दूर है. गांव में दो भालुओं को दिन के उजाले में बेधड़क घूमते हुए देखा गया है. शुक्र है कि भालू पास के मुतुर्मा वन रेंज में वापस आ गए. इस घटना से ग्रामीणों को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि भालू बिना किसी नुकसान के जंगल में लौट गए. ओडिशा में दो जंगली भालुओं के प्रवेश करने और ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने का वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. 

 

 

भालूओं को भगाने के लिए कुछ युवाओं ने दिखाई हिम्मत

भालू को जब कुछ लोगों ने अपने गांव में देखा तो वह चिल्लाने लगे और भगाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान गांव में मौजूद कुत्ते भी उनका पीछा करने लगे. हाथ में जलते हुए आग की मशाल लेकर जब भालू की तरफ दौड़े तो वह अपने जंगल की ओर वापस चले गये. इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. गांव के लोगों को यह खुशी हुई कि वहां किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. पास में जंगल होने की वजह से गांव के लोगों के जंगली जानवरों से खतरा बना रहता है. उन्हें बेहद ही सतर्कता के साथ रहना पड़ता है.

Trending news