Trending Photos
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सांप पकड़ने वाली संस्था ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल में जमीन के अंदर छिपे एक सांप की तस्वीर (Snake Photo) साझा की है. इस तस्वीर (Viral Photo) ने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है. यह तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में एक सांप छिपा हुआ है लेकिन ज्यादातर लोग इसे ढूंढ नहीं पाए हैं. ऐसे में यह तस्वीर एक पहेली (Snake Puzzle) भी बन गई है.
सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स (Sunshine Coast Snake Catchers) नाम की ऑस्ट्रेलियाई संस्था ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर 'स्पॉट द स्नेक संडे' (Spot The Snake) कैप्शन के साथ एक तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर अपने आप में एक पहेली बन गई है, जिसे यूजर्स ने सुलझाने की खूब कोशिश की है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'SNAKE SUNDAY स्पॉट करें! आइए देखते हैं आप इसे कैसे देखते हैं. सांप का नाम बताने वाले को बोनस प्वाइंट मिलेंगे.'
यह भी पढ़ें- फिल्मों में नजर आ चुके Famous Elephant की Heart Attack से हुई मौत, शोक में डूबे फैंस
उन्होंने यह भी लिखा, 'देश में गर्मी अपनी चरम सीमा पर है, ऐसे में सांपों के मूवमेंट के लिए यह बेहद व्यस्त सप्ताह है.'
इस तस्वीर में जंगल में कुछ कुछ पेड़ दिख रहे हैं, लंबी हरी घास है और भूरे रंग के पत्ते जमीन पर पड़े हुए हैं. पहली नजर में देखने पर इसमें कोई सांप नजर नहीं आ रहा है. लेकिन जब आप इसे थोड़ा करीब से देखेंगे तो आपको इसमें छिपा हुआ एक विषैला सांप (Poisonous Snake) नजर आ जाएगा.
इस फोटो को 700 से अधिक 'लाइक' मिल चुके हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह तस्वीर जम कर वायरल (Viral Photo) हो रही है. अब तक लगभग 900 लोगों ने यह अनुमान लगाने की कोशिश की कि सांप कहां है. कई लोगों ने स्वीकार भी किया है कि वे सांप को नहीं खोज पाए.
एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'मैंने डंडी, पत्तियां और पेड़ देखे. लेकिन मुझे कहीं भी सांप नहीं दिखा.' कई अन्य यूजर्स ने हार मानकर तस्वीर पर कई सर्कल बना दिए.
इसके बाद सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स ने सही उत्तर भी पोस्ट किया है. देखिए आखिर इस तस्वीर में सांप कहां छिपा है.
ऐसी रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO