अचानक स्टेडियम में यूं लटकी हुई दिखी बिल्ली, जैसे ही नीचे गिरी तो हुआ कुछ ऐसा- देखें Video
Advertisement
trendingNow1984976

अचानक स्टेडियम में यूं लटकी हुई दिखी बिल्ली, जैसे ही नीचे गिरी तो हुआ कुछ ऐसा- देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बिल्ली स्टेडियम के छज्जे से लटकी हुई दिखाई दे रही है. जैसे ही वह गिरती है तो फिर कुछ ऐसा होता है. चलिए देखते हैं ये वीडियो...

अचानक स्टेडियम में यूं लटकी हुई दिखी बिल्ली, जैसे ही नीचे गिरी तो हुआ कुछ ऐसा- देखें Video

एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में एक बिल्ली ऐसी जगह फंस गई, जहां से उसका गिरना निश्चित था. इस दौरान नीचे मौजूद दर्शकों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया. स्टेडियम में आस-पास खड़े लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. सबसे हैरानी वाली यह है कि बिल्ली जब स्टेडियम के छज्जे से हवा में लटकी हुई थी, तो नीचे कुछ दर्शक उसे बचाने के लिए खड़े हुए थे.

  1. फुटबॉल स्टेडियम में बुरी फंसी बिल्ली
  2. दर्शकों ने बिल्ली को यूं बचाया
  3. लोगों ने कैमरे में कैद किया सबकुछ

फुटबॉल स्टेडियम में बुरी फंसी बिल्ली

बताते चले कि अमेरिका में एक कॉलेज फुटबॉल मैच चल रहा था, तभी कुछ लोगों ने स्टेडियम के छज्जे में एक बिल्ली को लटके हुए देखा. अचानक स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने बिल्ली को बचाने के लिए हूटिंग करने लगे. दर्शक मैच देखने के बजाए बिल्ली को बचाने के लिए हो-हल्ला करने लगे. बिल्ली काफी देर तक छज्जे से लटकी रही और फिर जैसे ही वह नीचे गिरी तो वहां मौजूद दर्शकों ने उसे पकड़ने की कोशिश की.

 

 

दर्शकों ने बिल्ली को यूं बचाया

पहले तो एक शख्स ने अमेरिकी झंडे में लपकने की कोशिश की, लेकिन उसमें से गिरने के बाद बिल्ली बाहर निकल गई. वहीं मौजूद एक अन्य दर्शक ने उस बिल्ली को अपने हाथों में कैच कर लिया. यह देखकर लोग बेहद खुश हो गए कि बिल्ली को बचा लिया गया. इतना ही नहीं, लोग खुशी से झूम उठे और फिर जमकर हूटिंग करने लगे.

 

 

लोगों ने कैमरे में कैद किया सबकुछ

वायरल हो रहे वीडियो में, बिल्ली मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में स्टैंड पर लगे बैनर से लटकती हुई दिखाई दे रही है. दर्शकों द्वारा फिल्माए गए फुटेज में एक आदमी ऊपर से बिल्ली को पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह उस तक पहुंचने में नाकाम था. बाद में, स्टेडियम ने पुष्टि की कि बिल्ली सुरक्षित थी. स्टेडियम के मुताबिक, बिल्ली के बचाव के मद्देनजर ह्यूमेन सोसाइटी मियामी को एक दान में दे दिया गया और दूसरों से भी योगदान देने का आग्रह किया.

VIDEO-

Trending news