Trending Photos
Viral News: कहते हैं कि आज के जमाने में लोगों के अंदर इंसानियत बेहद ही कम देखने को मिलती है. जंगल में कई ऐसे खूंखार जानवर होते हैं, जिनसे लोग कोसों दूर भागकर अपनी जान बचाने में भलाई समझते हैं. ऐसे में अगर छोटे जानवर उनके घेरे में आ जाए तो हमला होने की पूरी संभावना रहती है. शेर, टाइगर, चीता जैसे खूंखार जानवर अक्सर छोटे जानवरों पर हमले को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ता टाइगर के बाड़े में चला जाता है तो वह घबराकर कोने में छुप जाता है.
टाइगर्स के बाड़े में अगर कोई जानवर फंस जाए तो यह माना जाता है कि वह अब किसी टाइगर का शिकार बन चुका है. हालांकि, कई बार टाइगर कमजोर और छोटे जानवरों को भांपकर उन्हें जिंदा छोड़ देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि एक कुत्ता टाइगर के बाड़े में आकर फंस जाता है. वहां कई सारे टाइगर्स मौजूद होते हैं. उन्हीं में से एक टाइगर उस कुत्ते के पास आता है और उसे सूंघते हुए अपना सिर कुत्ते के सिर से सहलाने लगता है.
कुछ देर देखने के बाद टाइगर कुत्ते पर हमला नहीं करता. इस दौरान बाड़े में आधे दर्जन से ज्यादा टाइगर मौजूद होते हैं. यह वीडियो देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर yournaturegram नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पसंद किया. इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.