अमेरिका के शेड एक्वेरियम (Shedd Aquarium) में रहने वाली एक बेल्युगा व्हेल (Beluga Whale) ने अपने बच्चे को जन्म दिया है. जन्म की पूरी प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिका के शेड एक्वेरियम (Shedd Aquarium) में रहने वाली एक बेल्युगा व्हेल (Beluga Whale) ने अपने बच्चे को जन्म दिया है. जन्म की पूरी प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है. इसे देखकर लोग बेहद रोमांचित हो रहे हैं.
15 घंटे का प्रसव
सफेद रंग की बेल्युगा व्हेल बेहद खूबसूरत लगती है और आर्कटिक महासागर (Arctic Ocean), उत्तर अमेरिका (North America), रशिया (Russia) और ग्रीनलैंड (Greenland) के समुद्रों में रहती है. जिस बेल्युगा व्हेल का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसका नाम बेला (Bella) है और यह अमेरिका के शेड एक्वेरियम में रहती है. शेड एक्वेरियम ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को बेला के मां बनने की सूचना दी. बेला ने 15 घंटे की प्रसव पीड़ा के बाद 21 अगस्त को एक बच्चे को जन्म दिया था.
ये भी पढ़ें- जब पानी से फोन निकाल लाई थी Beluga Whale, देखें वीडियो
बच्चे ने किया हैरान
शेड एक्वेरियम ने यह खुशखबरी और वीडियो साझा करते हुए लिखा, इस बच्चे का जन्म बेहद खास तरीके से हुआ है. गौरतलब है कि बच्चे का पहले सिर बाहर आया था, जबकि आमतौर पर उल्टा होता है. इस बच्चे का वजन 139 पाउंड (Pounds) और लंबाई 5’3" है. बच्चे ने जैसे ही तट के पास तक तैरकर पहली सांस ली, वैसे ही हम सबको नई जिंदगी और उमंग की राह नजर आने लगी.
BIG NEWS: Bella has given birth to an energetic male calf!
The calf was born on 8/21 at 8:42 p.m. after 15 hours of labor. This was a noteworthy birth, with the calf born headfirst instead of the usual fluke-first birth.More on the blog: https://t.co/pHDTAQ9kVb pic.twitter.com/S0iGl0IhiH
— Shedd Aquarium (@shedd_aquarium) August 24, 2020
बच्चे के उल्टा पैदा होने की वजह से सभी हैरान रह गए थे.
लोगों ने जताया उत्साह
14 साल की बेला पहली बार मां बनी है. 1.29 मिनट के इस वीडियो में व्हेल की डिलीवरी के वक्त लोगों का उत्साह देखा जा सकता है. बच्चे का जन्म होते ही सभी खुशी से चिल्लाने लगे थे. जानवरों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाली एक चिकित्सा टीम 24 घंटे बेला और उसके बच्चे पर नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- क्या आपने कभी Pikachu जैसी पीली बिल्ली देखी है?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने वाले लोग बेला और उसके बच्चे को बधाई दे रहे हैं.
ऐसे ही वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO