Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में छाया 'फ्रिज वाला कुत्ता', 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
Advertisement
trendingNow1960414

Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में छाया 'फ्रिज वाला कुत्ता', 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

इंस्टाग्राम (Instagram Trending Video) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक कुत्ते का जुगाड़ वीडियो (Dog Jugaad Video) शेयर किया है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में कुत्ता फ्रिज के अंदर बैठा हुआ नजर आ रहा है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार और सच्चा साथी यूं ही नहीं कहा जाता है. दरअसल उनकी हरकतें होती ही इतनी लाजवाब हैं. आज-कल इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक स्वैगर कुत्ते (Swagger Dog Jugaad Video) का जुगाड़ वीडियो जबरदस्त वायरल (Viral Video) हो रहा है. कुत्ते का राजशाही अंदाज देखकर आपको भी उससे पहली नजर में प्यार हो जाएगा. देखिए कुत्ते का ट्रेंडिंग वीडियो (Trending Video).

  1. कुत्ते ने दिखाया गजब का स्वैग
  2. फ्रिज के अंदर बनाई खास जगह
  3. 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

कुत्ते ने फ्रिज में किया चिल

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Trending Video) पर एक मजेदार वीडियो (Funny Video) शेयर किया गया है. इस वीडियो (Dog Video) को खुद इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट ने अपलोड किया है. इसमें फ्रिज के अंदर बैठा हुआ एक कुत्ता नजर आ रहा है. ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि फ्रिज की लाइट ऑन है यानी फ्रिज चल रहा है और मस्त ठंडा भी होगा.

आराम फरमाने के लिए ढूंढी जगह

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Trending Video) में एक कुत्ता फ्रिज के अंदर जाते हुए नजर आ रहा है. फ्रिज की हर शेल्फ पर सामान रखा हुआ है. बस नीचे वाली शेल्फ पर जरा सी जगह बची हुई है. कुत्ता उसी में एडजस्ट होकर लेट जाता है. माना जा रहा है कि गर्मी से आजिज आकर कुत्ते ने अपने आराम फरमाने के लिए ऐसी ठंडी जगह ढूंढी होगी.

यह भी पढ़ें- रोती हुई दुल्हन ने अचानक मारी आंख, दूल्हे के चेहरे पर भी आई स्माइल

करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो

इस वीडियो (Dog Jugaad Video) को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी को कुत्ते का इतना स्वैगर अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. इस पर 19 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं.

ऐसे ट्रेंडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news