Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के अजब-गजब वीडियो (Weird Video) देखने को मिल जाते हैं. कुछ वीडियो (Wedding Video) देखकर हंसी छूट जाती है तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं. कुछ को देखकर थिरकने का दिल करता है तो कुछ उदासी के भंवर में डाल देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वेडिंग वीडियो वायरल (Viral Wedding Video) हुआ है, जिसमें दुल्हन (Angry Bride) रस्में छोड़कर मंडप से जाती हुई नजर आ रही है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्में (Wedding Rituals) पूरी करने के लिए मंडप के नीचे बैठे हुए हैं. तभी दोनों में कुछ अनबन हो जाती है. गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहनी दुल्हन गुस्से में मंडप से उठकर चली जाती है. दुल्हन के उठते ही आस-पास खड़े नाते-रिश्तेदार चौंक जाते हैं.
हैरानी की बात है कि दुल्हन के इस तरह से उठ जाने के बावजूद कोई भी उसे मनाने या रोकने के लिए नहीं आता है. दुल्हन नीचे उतरकर कुछ कदम चलकर जाती है और फिर अचानक खुद ही वापस भी लौट आती है. दुल्हन को मंडप की तरफ जाता देख उसके रिश्तेदार इस नौटंकी पर हंसने लग जाते हैं.
यह भी पढ़ें- दुल्हन से नहीं हुआ सब्र, शादी से पहले कैमरे से छिपाई ये चीज
इस वीडियो (Wedding Video) में मंडप से कुछ दूरी पर एक लड़का खड़ा है, जो दुल्हन का ड्रामा देखकर सिर पकड़कर हंसने लग जाता है. इस वीडियो पर लोग फनी इमोजी (Funny Emoji) से रिएक्ट कर अपने भाव दर्शा रहे हैं.