Trending Photos
Virat Kohli Gesture For Dean Elgar: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कई सारे मोमेंट देखने को मिले और कई सारे रिकॉर्ड्स भी टूटे, लेकिन एक चीज जो लोगों को काफी अच्छी लगी वह थी क्रिकेट के लीजेंड खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का बेहतरीन जेस्चर, जिसकी पूरी दुनिया कायल है. आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डीन एल्गर यह अपना आखिरी आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस मैच में वह एक स्टैंड बॉय कप्तान की भी भूमिका निभा रहे हैं.
डीन एल्डर की विदाई में विराट का जेस्चर
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी इनिंग में डीन एल्गर 12 रन पर मुकेश कुमार का शिकार बने. विराट ने ही उनका कैच लिया. जैसे ही वह पवेलियन की तरफ लौटने लगे तो भारतीय दर्शक और मुकेश कुमार जश्न मनाने लगे. इस पर विराट कोहली ने बेहतरीन जेस्चर दिखलाया. उन्होंने इशारे से दर्शक में बैठे लोगों को जश्न मनाने के बजाय उनके लिए रिस्पेक्ट देने के लिए कहा. ऐसा लगा कि वह इशारे से कह रहे हैं कि सेलिब्रेट मत करो, इसके बजाय रिस्पेक्ट करो. इतना ही नहीं, विराट कोहली ग्राउंड पर दौड़े-दौड़े डीन एल्गर के पास आए और फिर उन्हें गले लगाकर रिस्पेक्ट दिया.
Virat Kohli The Man with True Sportsmanship #ViratKohli #INDvsSA #SAvIND pic.twitter.com/8VA31r6gc8
— Savage Uncle (@Savage_Uncle2) January 3, 2024
Good gesture by Virat.
Respect him.#PAKvsAUS #INDvsSA #TestCricket #SAvIND pic.twitter.com/QE1ZaRL68Z— Babar ki Deewani (@Mehwish_BA56) January 3, 2024
23 wickets on the 1st Day of Cape Town test match. India might’ve lost Last 6 wickets in Last 11 balls but our boy Mukesh Kumar has 4 in 8 overs too. Some pitch even by SENA standards! South Africa has at least avoided innings defeat for now.#INDvsSA pic.twitter.com/e4NdJYZEpm
— Pranav Pratap Singh (@PranavMatraaPPS) January 3, 2024
Indian team players congratulated Dean Elgar after played his Farewell Test innings
Great gesture from Indian team#INDvsSA | #INDvSApic.twitter.com/dhED1fz7Eh
— Don Cricket (@doncricket_) January 3, 2024
मुकेश कुमार ने आखिर में दी ऐसी विदाई
इतना ही नहीं, इसके बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने उनका अभिवादन किया और फिर हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी. वीडियो क्लिप में एक और चीज जो गौर करने वाली थी, वह यह थी कि भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार उनका अभिवादन करना भूल गए थे. हालांकि, जैसे ही डीन एल्गर बाउंड्री के पास पहुंचने वाले थे तो वह दौड़े-दौड़े आए और फिर एल्गर से हाथ मिलाकर उनकी विदाई की शुभकामनाएं दी. विराट कोहली के इस जेस्चर को एक्स पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस क्लिप को काफी शेयर कर रहे हैं.