Wedding Video: शादी से पहले बर्गर खाने पहुंची दुल्हन, देखते ही रह गए लोग
Advertisement
trendingNow1967675

Wedding Video: शादी से पहले बर्गर खाने पहुंची दुल्हन, देखते ही रह गए लोग

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक फूडी ब्राइ़ड (Foodie Bride) का वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Wedding Video) में सजी-संवरी दुल्हन शादी के मंडप के बजाय 'बर्गर किंग' (Burger King) में नजर आ रही है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: कुछ लड़कियों के लिए अपनी भूख पर कंट्रोल कर पाना बहुत मुश्किल होता है. अपनी शादी की रस्मों (Wedding Ritual) में भी उनकी नजरें खाने-पीने की चीजें ढूंढती रह जाती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक 'फूडी ब्राइड' (Foodie Bride) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. अब तक आपने 'फूडी' दुल्हनों को शादी के मंडप या होटल के कमरे में खाते-पीते हुए देखा होगा लेकिन इस दुल्हन (Bride Video) ने तो गजब ही ढा दिया. देखिए मजेदार वेडिंग वीडियो (Wedding Video).

  1. सजी-धजी दुल्हन पहुंची बर्गर किंग के आउटलेट
  2. लाल जोड़े में देख हैरान हुए लोग
  3. अपनी शादी से ज्यादा बर्गर से लगाव

दुल्हन के लिए जरूरी था बर्गर

शादी के शुभ अवसर पर दुल्हन के मेकअप (Bridal Makeup) में कई घंटों का समय लग जाता है. मेकअप पूरा होते ही दुल्हन को मंडप में पहुंचने की जल्दी होती है. लेकिन हर शख्स की अपनी खासियत और अपनी कमजोरी होती है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) को देखकर लग रहा है कि शायद दुल्हन के लिए बर्गर (Burger) से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं था.

शादी के जोड़े में लगाई दौड़

आप में से कई लोगों को बर्गर का स्वाद बहुत पसंद होगा. इस दुल्हन के साथ भी कुछ ऐसा ही था. इसीलिए दुल्हन शादी के जोड़े में, पूरे जेवरों के साथ, सिर पर चुनरी ओढ़े हुए मंडप के बजाय 'बर्गर किंग' (Burger King) पहुंच गई. इससे दुल्हन की बर्गर के प्रति दीवानगी और भूख के लेवल का अंदाजा लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- शादी होते ही दुल्हन को गोद में उठा रहा था दूल्हा, इस वजह से लोगों ने समझा पागल

लोगों ने दुल्हन की हरकत को बताया एक्सट्रा

इस वीडियो (Viral Video) को 'विटी वेडिंग' (Witty Wedding) के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर अपलोड किया गया है. अब तक 6 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग दुल्हन की मजेदार हरकत देख चुके हैं. जहां कुछ लोगों को यह वीडियो (Bride Video) बहुत पसंद आ रहा है, वहीं कुछ इसे ओवर बता रहे हैं.

ऐसे वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news