हा हा! एक विवाह ऐसा भी... अस्पताल के बेड पर लड़के ने भरा गर्लफ्रेंड के मांग में सिंदूर, जानें क्या है माजरा
Weird Wedding: मंदिर में शादी होते हुए देखा होगा, कोर्ट-कचहरी में शादी होते देखा होगा, पंचायत में शादी होते देखा होगा, लेकिन हम आपको एक अनोखी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं; जहां अस्पताल की बेड पर अजीबोगरीब शादी हुई.
Trending Photos

Wedding In Hospital: अरवल में एक अनोखी शादी देखने को मिली. आपने कभी ऐसा नहीं देखा होगा. मंदिर में शादी होते हुए देखा होगा, कोर्ट-कचहरी में शादी होते देखा होगा, पंचायत में शादी होते देखा होगा, लेकिन हम आपको एक अनोखी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं; जहां अस्पताल की बेड पर अजीबोगरीब शादी हुई. मामला अरवल जिले का सदर अस्पताल का है. जहां एक लड़का-लड़की ने अस्पताल के बेड पर शादी रचाई. एक-दूसरे को माला पहनाई और फिर लड़के ने उसके मांग में सिंदूर भरा. इस अनोखी शादी में अस्पताल के कर्मी और मरीज बाराती के रूप में मौजूद थे. इतना ही नहीं, अस्पताल में मरीजों ने शादी का जयकारा लगाया.