Whatsapp Chat Viral: बॉस ने छुट्टी वाले दिन दिया काम तो एम्प्लाई ने सीधे कर दिया मना, लोग बोले- ये है असली हीरो
Whatsapp Chat: सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सऐप चैट वायरल हो रहा है, जिसमें उसके बॉस ने ऑफ वाले दिन एक घंटे काम करने के लिए कहा, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया.
Trending Photos
)
Boss Employee Whatsapp Chat Viral: जितने लोग कॉर्पोरेट कल्चर में काम करते हैं वह अपनी कंपनी और अपने बॉस के लिए हर वक्त काम के लिए तैयार रहते हैं. वह यह नहीं देखते कि किस दिन छुट्टी है या फिर ऑफिस का समय खत्म होने के बाद भी एक्स्ट्रा टाइम ऑफिस में देते हैं. हालांकि, कुछ एम्प्लाई अपने ऑफ के दिन घर में समय देना चाहते हैं, जबकि कई ऐसे हैं जो बॉस के निगाह में अच्छा बनने के लिए अपने ऑफ वाले दिन भी काम करने के लिए तैयार होते हैं. सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सऐप चैट वायरल हो रहा है, जिसमें उसके बॉस ने ऑफ वाले दिन एक घंटे काम करने के लिए कहा, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया.